21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीसराय व कजरा में अगलगी, हजारों का नुकसान

लखीसराय/कजरा: रविवार की देर शाम लखीसराय नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 3 स्थित इंगलिश मुहल्ले के एक घर में आल लगने से हजारों रुपये की संपत्ति जल गयी. जानकारी के अनुसार, इंगलिश मुहल्ले में स्व सुन्नी राम के पुत्र राजो राम के घर में रविवार की देर शाम अचानक शॉट सर्किट से आग लग […]

लखीसराय/कजरा: रविवार की देर शाम लखीसराय नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 3 स्थित इंगलिश मुहल्ले के एक घर में आल लगने से हजारों रुपये की संपत्ति जल गयी. जानकारी के अनुसार, इंगलिश मुहल्ले में स्व सुन्नी राम के पुत्र राजो राम के घर में रविवार की देर शाम अचानक शॉट सर्किट से आग लग गयी. पास के घर के बोरिंग से पानी उपलब्ध कराया गया. इससे आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन तब तक घर में रखा सारा सामान जल गया.

इस संबंध में आसपास के लोगों ने बताया कि राजो राम बैंगलोर में रह कर काम करता है. उसकी पत्नी अपने दुधमुंहे बच्चे के साथ लखीसराय के ही इंगलिश मुहल्ला में एक झोपड़ी में रहती है. रविवार की देर शाम उसके घर में अचानक आग लग गयी. वहीं राजो राम की पत्नी पूनम देवी ने बताया कि चार दिन पूर्व ही उसके पति ने बैंगलोर से 20 हजार रुपये भेजे थे. इस अगलगी में उन रुपयों के साथ-साथ उसके जेवर व घर का सारा कपड़ा भी जल कर राख हो गया. उसने बताया कि शॉट सर्किट से घर में आग लग गयी, आग लगने के बाद मुहल्ले वालों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. इस संबंध में वार्ड पार्षद देवकी देवी ने बताया कि उन्होंने अंचलाधिकारी व टाउन थाने को आवेदन दिया गया है, लेकिन सोमवार की दोपहर तक कोई पदाधिकारी देखने तक नहीं पहुंचे. अंचलाधिकारी निरंजन कुमार ने बताया कि वे बीएसएससी परीक्षा में डय़ूटी पर हैं. उन्होंने कर्मचारी को जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है.

कजरा थाना क्षेत्र की उरैन पंचायत अंतर्गत बेलौंजा महादलित टोला में रविवार की देर रात मेदनी मांझी उर्फ झूना मांझी के घर अचानक आग लग गयी. घटना में फूस व टाट से निर्मित एक घर पूरा व दूसरा घर आधा जल गया. उसमें बंधी बकरियां, एक गाय व एक बछड़ा आग से बुरी तरह झुलस गये. पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सुधीर मांझी, रामोतार मांझी ने बताया कि झूना मांझी, उनकी पत्नी पुनिया देवी व उनकी बहू घर में सोये थे. इसी बीच आग की लपटें उठी. ग्रामीण छबिला बिंद, सुबोध बिंद व भेरू मांझी आदि ने देखा व हल्ला करते हुए घटनास्थल पर पहुंचे. दर्जनों ग्रामीणों के सहायता से पास के कुएं से पानी ला कर आग पर काबू पाया जा सका. परंतु तब तक घर में रखे कपड़े, बिस्तर, दो मन धान, मसूर, खेसारी तथा चावल जल गया. जबकि मवेशी भी झुलस गये. झूना मांझी ने बताया कि करीब 50 हजार रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान हैं. कारणों का पता नहीं चल सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें