लखीसराय: सोमवार की संध्या किऊल स्टेशन पर रेलवे लाइन के बीच फैली गंदगी की सफाई को लेकर अधिकारी और कर्मी में विवाद हो गया. स्थानीय दुकानदार अमित कुमार, हॉकर रंजीत कुमार ने बताया कि रेलवे लाइन से गंदगी को हटाने के लिए सफाई अधिकारी ने जब सफाई कर्मी को कहा, तो सफाई कर्मी ने मना कर दिया. उसने कहा कि गंदगी का उठाव ब्लीचिंग पाउडर छिड़कने से पहले ही किया जायेगा, बाद में नहीं. इसे लेकर दोनों में विवाद होने लगा. वहां पर खड़े यात्रियों की भीड़ जमा होने लगी.
इस संदर्भ में सफाई इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि ठेकेदार द्वारा भेजे गये मजदूर द्वारा समय पर गंदगी नहीं उठायी जाती है.
ये लोग ब्लीचिंग पाउडर छिड़कने के बाद गंदगी नहीं उठाना चाहते. उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी को समझाया जा रहा था. किसी प्रकार का विवाद नहीं हुआ है. इस संबंध में किऊल स्टेशन प्रबंधक जेवियर इक्का ने बताया कि किऊल स्टेशन पर सफाई को लेकर कोई समझौता नहीं किया जायेगा. सफाई कर्मी को रेलवे परिसर साफ रखने के लिए कार्य करना होगा. इसके लिए आने वाली समस्या के निदान के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा.