बड़हिया. शनिवार को मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी शिवेश्वर प्रसाद शुक्ला के द्वारा बड़हिया आदर्श भवन का उदघाटन समारोहपूर्वक फीता काट कर किया गया. मौके पर लखीसराय जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मौजूद थे. थाना भवन का गृह प्रवेश पूजा विधि विधान पूर्वक थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह के द्वारा किया गया.
थाना पूजा के उपरांत डीआइजी शिवेश्वर शुक्ला ने भवन का उदघाटन तकिया तथा भवन का निरीक्षण किया. इस मौके पर बड़हिया बीडीओ संतोष कुमार मिश्र, सीओ सिद्धनाथ, लखीसराय महिला थानाध्यक्ष श्वेता कुमारी, पीरीबाजार थाना प्रभारी आशुतोष कुमार, बड़हिया थाना एसआइ नंदकिशोर सिंह, आरएन मोची, सर्किल इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे.
सीएम का पुतला फूंका बड़हिया. शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के समर्थकों ने बड़हिया लोहिया चौक पर बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का पुतला फूंका तथा विरोध में नारे लगाये. मौके पर ललन समर्थकों ने जीतन राम मांझी के खिलाफ जमकर नारे लगाये. इस अवसर पर जदयू नेता राजेश कुमार, अरुण सिंह, रोशन कुमार, दिनेश प्रसाद सिंह, नागमणि सिंह, रामनरेश सिंह, विकास कुमार सिंह, सुबोध कुमार सिंह, रामानुज सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.