लखीसराय : टाल व दियारा क्षेत्र की 10 वर्षो तक अनवरत सेवा की. क्षेत्र के विकास का यह आखिरी वादा था, जो पूरा किया. उक्त बात पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने रविवार को हरूहर नदी पर पुल निर्माण कार्य शुरू करने के बाद कही. उन्होंने विकास के नाम पर राजनीति करनेवाले नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि विकास के नाम पर राजनीति बंद करें.
अगर कहीं सड़क निर्माण किया जा रहा है. उस दौरान किसी की निजी जमीन सड़क बनाने में आ रही है, तो उसे पैसा देकर कार्य पूरा कराना चाहिए, न कि कार्य को अधूरा छोड़ देना चाहिए.