लखीसराय. दियारा क्षेत्र में पुल निर्माण का कार्यारंभ करने शनिवार को पहुंचे सूबे के पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का जदयू कार्यकर्ता एवं मंत्री समर्थकों ने जम कर स्वागत किया. बड़हिया से पिपरिया के रामचंद्रपुर गांव तक जगह-जगह तोरण द्वार बनाये थे. विद्यापीठ चौक पर समर्थकों ने गाजे-बाजे के साथ मंत्री का स्वागत किया. वहीं रेहुआ गांव मे उच्च विद्यालय रेहुआ के प्रभारी प्राचार्य परमानंद झा की देखरेख मे विद्यालय की छात्रा काजल कुमारी, कोमल कुमारी, खुशबू कुमारी, रागिनी कुमारी, पुष्पा कुमारी आदि ने मंत्री का स्वागत किया. साथ ही गांव के ही अजय सिंह, संजय सिंह, सुदामा सिंह आदि ने भी माला पहना कर स्वागत किया. वहां से आगे बढ़ने पर मुड़वरिया पुल के समीप पिपरिया प्रखंड प्रमुख रविरंजन कुमार उर्फ टनटन की अगुवाई में महिसोरा के जितेंद्र सिंह,सुधीर यादव,गणेश यादव, महेंद्र यादव, चितरंजन यादव, राजेश कुमार, शशिधर यादव, मनोज सिंह, विजय यादव आदि ने घोड़ा व गाजा बाजा के साथ मंत्री का स्वागत किया और काफिले क ो लेकर रामचंद्रपुर की ओर रवाना हुआ. वलीपुर गांव में प्रवेश के पूर्व ही जिप सदस्य ब्रजनंदन सिंह उर्फ ढिल्लन सिंह की अगुवाई में गणेश बाबू,वलीपुर पैक्स अध्यक्ष अनिल सिंह आदि ने स्वागत किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
जगह जगह समर्थकों ने किया स्वागत
लखीसराय. दियारा क्षेत्र में पुल निर्माण का कार्यारंभ करने शनिवार को पहुंचे सूबे के पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का जदयू कार्यकर्ता एवं मंत्री समर्थकों ने जम कर स्वागत किया. बड़हिया से पिपरिया के रामचंद्रपुर गांव तक जगह-जगह तोरण द्वार बनाये थे. विद्यापीठ चौक पर समर्थकों ने गाजे-बाजे के साथ मंत्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement