सड़क हादसा : लापरवाही से गयी बाइक चालक की जान, दो घायल
आखिर वाहन चलाने में बरती गयी लापरवाही ने एक युवक की जान ले ली. दो गंभीर हैं. बाइक चालक ने हेलमेट नहीं पहनी थी. ट्रिपल लोड थे. जबकि पिछले दिनों ही सड़क सुरक्षा सप्ताह समाप्त हुआ था. प्रसाशन इस पर कोई अभियान न चला सका.
लखीसराय : गुरुवार को रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के लखीसराय-रामगढ़ चौक मुख्य पथ पर झुलौना गांव के समीप ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से लखीसराय सदर अस्पताल में भरती कराया गया. वहां दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, हलसी प्रखंड के शिरखिंडी गांव के तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर गांव लखीसराय जा रहे थे. उसी क्रम में रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के झुलौना गांव के समीप संतुलन खोने के कारण आगे जा रहे बांस लदे ट्रैक्टर से टकरा गये. ट्रॉली पर लदे निकले बांस से बाइक चालक टकरा गया. बांस के जोरदार झटके से बाइक चालक की खोपड़ी खुल गयी. शिवचरण महतो के पुत्र बाइक चालक नवलेश कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
जबकि बाइक पलटने से बाइक पर सवार देवेश्वर महतो के पुत्र विकास कुमार एवं हर्ष मंडल के पुत्र राजेश्वर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी की उम्र 22 से 24 वर्ष के बीच बतायी जा रही है. घायलों को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर पटना के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गया है. इस संबंध में रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि घटना थाना क्षेत्र के झुलौना गांव के पास की है. एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है. दो घायल युवकों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
बुधवार की शाम ही मुंबई से आये थे तीनों युवक
हलसी : थाना क्षेत्र के सिरखिण्डी निवासी सिया शरण महतो के 24 वर्षीय पुत्र नवलेश कुमार की सड़क दुर्घटना में हुई मौत एवं इसी गांव के नरेश मंडल के 22 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार एवं देवशरण महतो के 20 वर्षीय पुत्र विकास कुमार को गंभीर रूप से घायल होने से सिरखिंडी में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
एक ही गांव के 3 युवकों के सड़क हादसे की खबर सुनते ही परिजन बदहवास हो गये. मृतक की मां गायत्री देवी अपने पुत्र की मौत की खबर सुनते ही बेहोश हो गयी. लोग भगवान को दोष दे रहे थे. ज्ञात हो कि मुंबई में काम कर रहे उक्त तीनों युवक सरस्वती पूजन में शामिल होने के लिए बुधवार की शाम ही घर आये थे. गुरुवार को अपनी बाइक पर सवार होकर पूजन की सामग्री खरीदने स्थानीय लखीसराय बाजार जा रहे थे. रामगढ़ चौक और झुलौना गांव के बीच पावर ग्रिड के पास बाइक अनियंत्रित होकर बांस लदे एक ट्रैक्टर से टकरा गयी.
बाइक चालक विकास की मौत बांस के सिर में घुस जाने से मौके पर ही हो गयी. जबकि घायल रौशन व विकास को इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों के मुताबिक घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. मौत की खबर सुनते ही स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा एवं पूर्व विधायक फुलैना सिंह भी सदर अस्पताल पहुंचे.
मृतक के परिजनों की उपस्थिति में शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेजा गया. विकास ही घर का कमाऊ युवक था. लोगों ने प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि से मदद की गुहार लगायी है. ताकि बूढ़े मां-बाप को सहारा मिल सके. सभी युवक अविवाहित हैं.