लखीसराय: सोमवार को समाहरणालय स्थित एनआइटी भवन के सभागार में जिलाधिकारी के निर्देश पर उप विकास आयुक्त रमेश कुमार ने सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की.
उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले में लंबित योजनाओं को अविलंब पूरा करने के लिए अपने स्तर से कर्मियों को निर्देश दें. जिले में बंद योजनाओं की लिस्ट तैयार कर उसके संवेदकों पर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू करें.
संवेदक द्वारा कार्य पूरा नहीं करने व लापरवाही बरतने पर उसे कड़ी हिदायत दें. और अगर इसके बावजूद संवेदक कार्य में लापरवाही बरतें, तो उन्हें ब्लैक लिस्टेड करें. उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, मनरेगा, जिला जल एवं स्वच्छता, पथ निर्माण, भू-अजर्न, खनन सहित अन्य विभागों में चल रही योजनाओं की जानकारी भी ली. उन्होंने नलकूप विभाग को जिले के खराब पड़े चापानल, बोरिंग आदि की मरम्मत कराने को कहा. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार, एसडीओ अंजनी कुमार, एसएमएस नीरज कुमार आदि मौजूद थे.