सूर्यगढ़ा. सरकार के विभागीय सचिव के आदेशानुसार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित बीडीओ, सीओ, विद्यालय प्रधान, सहायक व अन्य कर्मियों की छुट्टी पोशाक राशि वितरण लेकर 22 दिसंबर से 5 जनवरी रद्द कर दी है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है. इसका अनुश्रवण जिलाधिकारी, पुलिस अवर निरीक्षक, बीडीओ, सीओ, बीइओ सीडीपीओ, मनरेगा पीओ एवं थाना अध्यक्ष को प्रखंड स्तर तक करना है.
पंचायत स्तर पर पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक को प्रभार दिया गया है. विद्यालय में आगामी 22 दिसंबर से 5 जनवरी तक विद्यालय प्रधान सहित शिक्षकों को पारदर्शिता के साथ पोशाक, छात्रवृत्ति एवं साइकिल की राशि वितरण कराना है. इस दौरान किसी भी विद्यालय कर्मी की छुट्टी मान्य नहीं होगी. प्रखंड कार्यालय का घेराव सूर्यगढ़ा.
प्रखंड की जकड़पुरा पंचायत के वार्ड संख्या 20 में सेविका पद की अत्यंत पिछड़ा सीट पर नये सिरे से बहाली को लेकर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय का घेराव किया गया. आवेदक मनीष कुमार की पत्नी कंचन कुमारी ने बताया कि 22 नवंबर 2011 को अत्यंत पिछड़ा का सीट था. इसे बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा बदल दिया गया. इस बाबत जिलाधिकारी कार्यालय के लिपिक ने बताया कि 17 दिसंबर को आवेदन जमा लिया जायेगा.