18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुराने मामले का जल्द करें निष्पादन : डीआइजी

लखीसराय: जिले के सूर्यगढ़ा थाना परिसर में शुक्रवार को मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी शिवेश्वर प्रसाद शुक्ला ने सूर्यगढ़ा पुलिस अंचल के अंतर्गत आने वाले सभी थानाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की. डीआइजी ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि पुरानी मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन करें. वहीं महिला अत्याचार मामलों को प्राथमिकता के आधार पर […]

लखीसराय: जिले के सूर्यगढ़ा थाना परिसर में शुक्रवार को मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी शिवेश्वर प्रसाद शुक्ला ने सूर्यगढ़ा पुलिस अंचल के अंतर्गत आने वाले सभी थानाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की. डीआइजी ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि पुरानी मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन करें. वहीं महिला अत्याचार मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निबटाने को कहा. डीआइजी ने सभी थानाध्यक्षों को अपनी कार्य संस्कृति को बदलते हुए कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. विभिन्न थानों लंबित पड़े वारंट की तामील कराने पर जोर दिया. मौके पर सूर्यगढ़ा एसएचओ रामनिवास, कजरा एसएचओ रंजीत कुमार, पीरीबाजार एसएचओ आशुतोष कुमार, मेदनीचौकी थानाध्यक्ष बालेश्वर राय, माणिकपुर एसएचओ राजेश तिवारी आदि उपस्थित थे. राष्ट्रीय आंबेडकर सेना की जिला कमेटी गठित लखीसराय. गुरुवार को राष्ट्रीय आंबेडकर सेना की जिला इकाई का गठन सेना के जिलाध्यक्ष गरीब राम चंद्रवंशी द्वारा किया गया. इसमें संतलाल दास एवं सूर्यदेव प्रसाद, कैलाश दास एवं सरयू दास को उपाध्यक्ष, मो शाहिद, दीपक कुमार चंद्रवंशी, फंटूश यादव एवं संजय राम चंद्रवंशी को सचिव, राजेश कुमार चंद्रवंशी को कोषाध्यक्ष, मोहन ठाकुर को महासचिव बनाया गया है. जबकि पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष रामस्वारथ यादव को, मो वेसात आलम, यमुना पंडित, बिंदेश्वरी पंडित, नंदलाल साव, अनिल दास, माधोर पासवान, राजा राम मांझी, सुरेश मांझी, ग्रीस दास, अरुण राम चंद्रवंशी को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें