29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन चेकिंग अभियान चलाया

सूर्यगढ़ा. सोमवार को थाना पुलिस ने एनएच 80 पर ओवर लोडिंग वाहन के धर पकड़ को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग अभियान में 12 ओवर लोडिंग दो पहिया व चार पहिया वाहन को जब्त किया. इसमें चार मैजिक सवारी वाहन को क्षमता से अधिक यात्री को को चढ़ाने, जबकि सात बाइक को कागजात व […]

सूर्यगढ़ा. सोमवार को थाना पुलिस ने एनएच 80 पर ओवर लोडिंग वाहन के धर पकड़ को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग अभियान में 12 ओवर लोडिंग दो पहिया व चार पहिया वाहन को जब्त किया. इसमें चार मैजिक सवारी वाहन को क्षमता से अधिक यात्री को को चढ़ाने, जबकि सात बाइक को कागजात व बिना हेलमेट के अभाव में पकड़ा वहीं एक जुगाड़ गाड़ी जो अवैध रूप से यात्री ढोते पकड़ा गया.

इसकी जानकारी सूर्यगढ़ा थाना के सहायक अवर निरीक्षक रवींद्र सिंह ने दी. जनता दरबार आयोजित सूर्यगढ़ा. मंगलवार को कई महीनों के बाद प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीडीओ कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजदेव प्रसाद रजक ने प्रखंड स्तरीय जनता दरबार का आयोजन किया. इसमें कुल 13 मामले आये. अधिकतर मामले छात्रवृत्ति, नि:शक्तता पेंशन व इंदिरा आवास से संबंधित थे. इस मौके पर प्रखंड सहायक मनोज कुमार, नाजिर संजय कुमार सहित कई लोग मौजूद थे. ठंड बढ़ने के साथ ही शुरू हो गया मौत का सिलसिला सूर्यगढ़ा. शीतलहर का प्रकोप वृद्धों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. ठंड की चपेट में आने से उम्रदराज लोगों के मरने का सिलसिला जारी है. सोमवार को सलेमपुर गांव के 70 वर्षीय देवनंदन सिंह की मौत हो गयी. परिजनों के मुताबिक स्व सिंह की मौत ठंड लगने से हुई. वहीं रामपुर गांव के पूर्व सैनिक 60 वर्षीय रामाश्रय सिंह सुमन व सूर्यपुरा पुरानी बाजार निवासी स्व बिरजू मालाकार की पत्नी 49 वर्षीय शांति देवी की मौत ठंड के शुरुआती दौर में ही हो गयी. मृतक के परिजन इसे ठंड से हुई मौत बता रहे हैं. इस संदर्भ में अंचलाधिकारी सूर्यगढ़ा सुभाष प्रसाद ने बताया कि अब तक प्रखंड क्षेत्र में किसी के भी ठंड से मौत होने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें