रामगढ़ : प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोला तेतरहट विद्यालय का स्थापना 2008 में हुआ. इस विद्यालय में महादलित बच्चों की संख्या 155 है. विद्यालय में कक्षा एक से पांच तक की पढ़ाई होती है.
विद्यालय में मात्र एक शिक्षक सुभाष रजक द्वारा बच्चों को पढ़ाई की जाती है. जबकि सभी महादलित वर्ग है. उक्त विद्यालय को जमीन प्राप्त है फिर भी विभाग द्वारा भवन निर्माण के लिए राशि आवंटन नहीं किया जा रहा है. इसलिए बच्चे खुले आसमान के नीचे पढ़ने को विवश है.
यहां तक की सरकार द्वारा बच्चों के लिए सबसे लाभकारी योजना मध्यान भोजन भी इस विद्यालय में संचालित नहीं है जिसे महादलित बच्चे कुपोषण के शिकार होते है. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी केदार प्रसाद रजक ने कहा कि सीओ द्वारा एनओसी सर्टिफि केट उपलब्ध होने के बाद भवन निर्माण जल्द ही किया जायेगा.