लखीसराय : शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल है. आये दिन जहां-तहां जाम की समस्या बनी रहती है. कहीं बेतरतीब ढंग से लगाये गये दो पहिया, चार पहिया वाहनों, रिक्शा चालकों के कारण जाम लगता है तो कहीं सड़क पर ही लघु वाहन स्टैंड संचालित होने के कारण परेशानी बनी हुई है.
ट्रैफिक कंट्रोल में लगाये गये पुलिस बल की संख्या कम होने के कारण परेशानी बनी हुई है. जहां-तहां पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था संभालने की बजाय सुस्ती मारती नजर आती है. विद्यापीठ चौक से सूर्यगढ़ा व बड़हिया की ओर एनएच 80 पर बेतरतीब ढंग से ट्रक खड़ा किया जाता है. महीनों से हालात नहीं बदला. वाहन चालक ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करते हैं लेकिन उन पर कार्यवाही नहीं होती है.
चौक -चौराहे पर ट्रैफिक नियंत्रण में लगी पुलिस के सामने की सड़क पर ऑटो सहित अन्य वाहन को लंबे समय तक खड़ा रखा जाता है और पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है. बाइक चालक, ऑटो चालक जैसे चाहा जहां चाहा बाइक मोड़ लिया. रविवार की अपराह्न 2 से 3 बजे प्रभात खबर ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया.