गुरुवार को समाहरणालय स्थित एनआइसी सभा कक्ष में जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने दुर्गा पूजा और बकरीद में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिले के सभी थानाध्यक्षों, बीडीओ, सीओ सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए डीएम श्री सिंह ने कहा कि पूजा को लेकर अपने अपने क्षेत्र के थाना परिसर में थानाध्यक्ष बीडीओ एवं सीओ की उपस्थिति में जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्धजनों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित करें.
डीएम ने क्षेत्र की सभी दुर्गा पूजा समिति को अनिवार्य रूप से लाइसेंस लेने, दुर्गा पूजा के मौके पर डीजे के इस्तेमाल पर भी लाइसेंस, पूजा समिति द्वारा पूजा पंडालों एवं आस पास लगाये गये लाउडस्पीकर की संख्या की जानकारी देने एवं निर्धारित समय सीमा तक नियमानुकूल इसे बजाने, पूजा समिति द्वारा निर्धारित तिथि पर अनिवार्य रूप से प्रतिमा विसजर्न करने आदि निर्देशों को अमलीजामा पहनाने की हिदायत पदाधिकारियों को दी. पूजा पंडालों में कोई भी अप्रिय घटना होने की स्थिति में इसकी जवाबदेही पूजा समिति के अध्यक्ष एवं सचिव की होगी. बैठक में शांति समिति की बैठक में सभी पूजा समिति एवं पूजा पंडालों में अस्थायी विद्युत कनेक्शन लेने की जानकारी दी गयी. इन सभी प्रक्रिया का नियमानुकूल एवं व्यवस्थित तरीके से पालन करने की हिदायत दी गयी. समय सीमा में प्रतिमा विसजर्न में तीन चार पूजा समिति को चिह्न्ति कर उसे 15 एवं 26 जनवरी में पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया. मौके पर एसडीपीओ संजय कुमार, डीडीसी रमेश कुमार, एसडीओ अंजनी कुमार, वरीय उप समाहर्ता भानु प्रकाश, मुकेश कुमार अग्रवाल, एडीएम सूर्यनारायण सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.