25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवार नियोजन को ले योग्य माने जाने वाले दंपतियों की संख्या एक लाख से अधिक

लखीसराय : जिले में 1.80 लाख दंपती परिवार नियोजन के लिए योग्य दंपती माने गये हैं. राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-4 के अनुसार जिले में अनमेट नीड वाले 21 प्रतिशत दंपती जो परिवार नियोजन पर जानकारी चाहते हैं, लेकिन उन्हें इस संबंध में बहुत अधिक जानकारी नहीं प्राप्त होती है. इसको लेकर 14 जनवरी से 20 […]

लखीसराय : जिले में 1.80 लाख दंपती परिवार नियोजन के लिए योग्य दंपती माने गये हैं. राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-4 के अनुसार जिले में अनमेट नीड वाले 21 प्रतिशत दंपती जो परिवार नियोजन पर जानकारी चाहते हैं, लेकिन उन्हें इस संबंध में बहुत अधिक जानकारी नहीं प्राप्त होती है.

इसको लेकर 14 जनवरी से 20 जनवरी तक दंपती संपर्क सप्ताह के दौरान उन्हें परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों की जानकारी दी गयी है. अब ऐसे दंपतीयों जो परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों जैसे अंतरा या छाया सहित गर्भनिरोधक के दूसरे विकल्प अपनाना चाहते हैं. उनकी लाइन लिस्टिंग कर उन्हें परिवार नियोजन का लाभ दिया जायेगा. दो चरणों में शुरू हुए इस अभियान की समाप्ति 31 जनवरी को होगी.
लाभार्थियों को मिलेगा लाभ
सिविल सर्जन डॉ सुरेश शरण ने बताया दंपती संपर्क सप्ताह के बाद परिवार नियोजन सेवा सप्ताह का आयोजन कर इसका लाभ दंपतीयों को दिया जायेगा. जिले में 1.80 लाख योग्य दंपती हैं. जिन्हें परिवार नियोजन की जरूरत है. आशा व आंगनबाड़ी सेविकाओं की मदद से 21 तारीख तक लाभार्थियों की सूची तैयार की जा चुकी है. कनर्वेंजेंस मीटिंग के बाद आशाओं व आंगनबाड़ी सेविकाओं के माध्यम से लाभ प्राप्त करने वाले लोगों की सूची तैयार की जा चुकी है.
केयर इंडिया के जिला ईकाई संसाधन के टीम लीडर नावेदउर रहमान ने बताया परिवार नियोजन के लाभ पहुंचाने वाले लोगों की लाइनलिस्टिंग की जा चुकी है. परिवार नियोजन सेवा सप्ताह के दौरान अब उन्हें नसबंदी, अंतरा, छाया, माला-एन व डी सहित सभी स्थायी व अस्थायी विकल्पों का लाभ दिया जायेगा.
मिशन परिवार विकास अभियान का उद्देश्य
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कुल प्रजनन दर (प्रति महिला बच्चों की कुल संख्या) में कमी, आधुनिक गर्भनिरोधों के उपयोग को बढ़ाने, गर्भनिरोधक साधनों की सामुदायिक स्तर पर पहुंच सुनिश्चित करने एवं परिवार नियोजन के प्रति जन-जागरुकता को बढ़ाने के लिए उच्च कुल प्रजनन दर की सूची में शामिल बिहार में मिशन परिवार विकास की शुरुआत की गयी है. सैंपल रजिस्ट्रेशन सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार अभी बिहार की कुल प्रजनन दर 3.2 है.
मिशन विकास परिवार के तहत वर्ष 2025 तक बिहार के प्रजनन दर को 2.1 तक लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसमें नवीन गर्भनिरोधक साधन अंतरा एवं छाया, सारथी वैन से परिवार नियोजन पर जागरूकता, नवदंपती के लिए नयी पहल किट एवं सामुदायिक जागरूकता के लिए सास-बहू सम्मेलन जैसी नवीन गतिविधियों को शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें