लखीसराय : जदयू के सांगठनिक चुनाव के तहत मंगलवार को शहर के पुरानी बाजार स्थित अन्नपूर्णा होटल के प्रांगण में जदयू जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया संपन्न हुई. सुबह में 11 बजे से 12 बजे तक नामांकन के लिए निर्धारित समय तक सिर्फ निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल के द्वारा दो सेटों में नामांकन किया गया, जिसके बाद उक्त नामांकन पत्रों की जांच के बाद सही पाया गया, जिससे रामानंद मंडल को पुन: जदयू जिलाध्यक्ष पर निर्वाचित किये जाने की सिर्फ औपचारिकता मात्र रह गयी.
Advertisement
रामानंद मंडल पुन: बने जदयू जिलाध्यक्ष
लखीसराय : जदयू के सांगठनिक चुनाव के तहत मंगलवार को शहर के पुरानी बाजार स्थित अन्नपूर्णा होटल के प्रांगण में जदयू जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया संपन्न हुई. सुबह में 11 बजे से 12 बजे तक नामांकन के लिए निर्धारित समय तक सिर्फ निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल के द्वारा दो सेटों में नामांकन […]
इस संबंध में संगठन के जिला निर्वाचन पदाधिकारी शिवरंजन कुमार सिंह उर्फ लाला बाबू ने बताया कि पर्यवेक्षक ललन प्रसाद कुशवाहा की देख-रेख में चुनाव प्रक्रिया की जा रही है, जिसमें जिलाध्यक्ष पद के लिए सिर्फ रामानंद मंडल की ओर से ही नामांकन किया गया है तथा नामांकन पत्र वैध पाया गया है. उन्होंने कहा कि दो दिवसीय जिलाध्यक्ष चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन किया जाना तथा बुधवार को चुनाव होना निश्चित था.
उन्होंने बताया कि हालांकि एक ही नामांकन पत्र होने की वजह से रामानंद मंडल का जिलाध्यक्ष बनना तय है, लेकिन इसकी घोषणा बुधवार को ही की जायेगी. रामानंद मंडल की ओर बड़हिया के प्रखंड अध्यक्ष कृष्णनंदन सिंह एवं हलसी प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ मुन्नी प्रस्तावक थे.
नामांकन प्रक्रिया के दौरान जिप अध्यक्ष रामशंकर शर्मा उर्फ नूनू सिंह, जदयू सेवादल के सुजीत कुमार, सदर प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार पटेल, जदयू नेता अशोक सिंह, जनार्दन सिंह, चंद्रमोहन चंद्रवंशी, राजीव कुमार सहित अन्य उपस्थित थे. नामांकन पत्र दाखिल करने तथा विपक्ष में एक भी नामांकन पत्र नहीं दाखिल होने से रामानंद मंडल को जदयू कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहना कर बधाई दे दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement