23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्मी से एक श्रद्धालु की मौत, छह बेहोश

लखीसराय : सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर बिहार के प्रसिद्ध श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोक धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सोमवार की अहले सुबह से ही शिवभक्त कतारबद्ध हो जलार्पण करना शुरू कर दिया, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, जलाभिषेक करने को लेकर शिवभक्त उतावले होते गये. इसी उत्साह में भीड़ अनियंत्रित […]

लखीसराय : सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर बिहार के प्रसिद्ध श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोक धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सोमवार की अहले सुबह से ही शिवभक्त कतारबद्ध हो जलार्पण करना शुरू कर दिया, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, जलाभिषेक करने को लेकर शिवभक्त उतावले होते गये.

इसी उत्साह में भीड़ अनियंत्रित हो उठी, जिससे बैरिकेडिंग टूट गयी और कुछ देर के लिए भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. हालांकि पुलिस व प्रशासन के लोगों ने जल्द ही स्थिति पर काबू पा लिया. वहीं, अत्यधिक गर्मी व भीड़ की वजह से सोमवार को जलार्पण करने के बाद एक वृद्ध की हृदय गति रुकने से मौत होने की बात कही जा रही है.

मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. वहीं, गर्मी व भगदड़ की वजह से आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु बेहोश हो गये, जिनका मंदिर परिसर में मौजूद चिकित्सकों द्वारा उपचार किया गया. इधर, भगदड़ होने की खबर को लेकर पूछे जाने पर एसपी सुशील कुमार ने बताया कि कोई भगदड़ नहीं मची है. वृद्ध की मौत हृदय गति रुकने से हुई है. लोगों द्वारा मृतक बाढ़ या बख्तियारपुर का रहने वाला बताया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें