17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरानी बाजार समेत आधा दर्जन गांव में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित

लखीसराय : शहर के पुरानी बाजार समेत शहर के निकटवर्ती गांव गढ़ी विशनपुर, खगौर, रामपुर, गोविंदपुर, मानो समेत अन्य गांव में मंगलवार की दोपहर दो बजे बिजली गुल हुई. पुन: बुधवार को दो बजे दिन के बाद ही लोगों को बिजली मिल पायी. 24 घंटे बिजली लोगों को परेशान कर रखी. लोगों के द्वारा विद्युत […]

लखीसराय : शहर के पुरानी बाजार समेत शहर के निकटवर्ती गांव गढ़ी विशनपुर, खगौर, रामपुर, गोविंदपुर, मानो समेत अन्य गांव में मंगलवार की दोपहर दो बजे बिजली गुल हुई. पुन: बुधवार को दो बजे दिन के बाद ही लोगों को बिजली मिल पायी. 24 घंटे बिजली लोगों को परेशान कर रखी.

लोगों के द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे थे. मसलन जर्जर तार बदलने में भारी हेराफेरी एवं विद्युत विभाग में भ्रष्टाचार में डूबे होने की बात लोग कह रहे थे. विद्युत कार्यपालक अभियंता कैसर परवेज ने बताया कि तार टूटे होने एवं विद्युत तार में फॉल्ट नहीं मिलने के कारण बिजली नहीं दी जा रही थी.
आज पांच घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
आज पुरानी बाजार एवं आसपास के गांवों में पांच घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता केसर परवेज ने बताया कि ट्रांसफर्मर में मरम्मति कार्य होने के कारण सुबह 9 बजे से दिन के एक बजे तक बालगुदर, सूर्यगढ़ा एवं पुरानी बाजार की फीडर से सप्ताई होने वाली विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें