लखीसराय : गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को शहर के पुरानी बाजार पूर्वी कार्यानंद नगर स्थित श्री साईं बाबा मंदिर में बाबा का अभिषेक पूजन किया गया. अभिषेक पूजन के दौरान श्री साईं बाबा को गंगाजल, दूध, दही, मधु एवं गुड़ से अभिषेक किया गया.
Advertisement
गुरु पूर्णिमा पर साईं बाबा का किया जलाभिषेक
लखीसराय : गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को शहर के पुरानी बाजार पूर्वी कार्यानंद नगर स्थित श्री साईं बाबा मंदिर में बाबा का अभिषेक पूजन किया गया. अभिषेक पूजन के दौरान श्री साईं बाबा को गंगाजल, दूध, दही, मधु एवं गुड़ से अभिषेक किया गया. कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने हिस्सा […]
कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया. बाबा के अभिषेक के उपरांत मध्याह्न आरती की गयी. गुरु पूर्णिमा को लेकर सुबह से ही भक्तों की भीड़ बाबा के मंदिर में देखी गयी. मंदिर समिति के सदस्य गंगा राम ने बताया कि बुधवार को सुबह सात बजे से ‘साईं राम’ का संकीर्तन का आयोजन किया जायेगा, जो संध्या सात बजे तक चलेगा.
12 घंटे तक संकीर्तन के बाद संध्या में आरती के उपरांत खिचड़ी का भंडारा का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि इस दो दिवसीय आयोजन के दौरान मंगलवार की रात चंद्रग्रहण होने की वजह से संध्या चार बजे मंदिर का पट बंद कर दिया गया है, जो बुधवार की सुबह पांच बजे खुलेगा एवं साफ-सफाई के उपरांत बाबा का पूजन व संकीर्तन प्रारंभ होगा.
कार्यक्रम के दौरान श्री साईं मंदिर निर्माण समिति की अध्यक्ष सह पूर्व विधायक सुनैना शर्मा, गंगा राम, राजाराम सिंह, रामानुज प्रसाद सिंह, सिधेश्वर प्रसाद सिंह, निर्मला देवी, अर्चना, सीमा देवी, उर्मिला देवी, शांति देवी, मीरा कुमारी, अभिलाषा, आरती प्रमुख रूप से उपस्थित थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement