लखीसराय : शहर के कवैया थाना क्षेत्र बाजार समिति के समीप कन्हैया रेडिमेड स्टोर में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर लगभग साढ़े तीन लाख रुपये से अधिक मूल्य के कपड़ों की चोरी कर ली. गुरुवार की सुबह जब दुकानदार मनोज कुमार अपने दुकान पहुंचे तो दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ पाया. शटर उठाकर अंदर प्रवेश करने पर दुकान के अंदर से कई महंगे कपड़ों के बंडल गायब पाये जाने पर इसकी सूचना कवैया थाना को दी. घटना की सूचना मिलने पर कवैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार दुकान पहुंच दुकान मालिक से घटना की पूरी जानकारी ली.
Advertisement
कपड़ा दुकान से साढ़े तीन लाख की चोरी
लखीसराय : शहर के कवैया थाना क्षेत्र बाजार समिति के समीप कन्हैया रेडिमेड स्टोर में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर लगभग साढ़े तीन लाख रुपये से अधिक मूल्य के कपड़ों की चोरी कर ली. गुरुवार की सुबह जब दुकानदार मनोज कुमार अपने दुकान पहुंचे तो दुकान के शटर का ताला […]
दुकानदार मनोज कुमार ने बताया कि गुरुवार की सुबह जब वे दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो दुकान का ताला टूटा हुआ था. कयास लगाया जा रहा है कि चोरों ने शटर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया होगा तथा शटर गिराकर अंदर महंगे-महंगे कपड़ों को अलग कर बांधा और फिर बाहर निकल किसी वाहन से फरार हो गये होंगे. चोर का एक हथौड़ा दुकान के अंदर ही छूट गया. मनोज कुमार के आवेदन के आलोक में कवैया थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
इधर, लगातार हो रही चोरी की घटना को लेकर शहरवासियों व व्यवसायियों में पुलिस के प्रति रोष गहराता जा रहा है. चार दिन पूर्व भी कवैया थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 24 स्थित एक घर में सेंधमारी कर चोरों ने एक लाख रुपये से अधिक की संपत्ति की चोरी की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement