18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर्स डे पर पौधरोपण कर रोटरी क्लब ने की अपने नये सत्र की शुरुआत

लखीसराय : सूर्यगढ़ा प्रखंड के सहुर गांव स्थित एक आवासीय विद्यालय में सोमवार को डॉक्टर्स डे पर रोटरी क्लब के द्वारा सत्रारंभ कार्यक्रम 2019-20 का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ रोटरी के चार्टर प्रेसिडेंट डॉ रामानुज प्रसाद सिंह, नवनियुक्त अध्यक्ष पुष्पा सिंह, नवनियुक्त सचिव डॉ संतोष कुमार, पूर्व अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार, पूर्व अध्यक्ष अरविंद […]

लखीसराय : सूर्यगढ़ा प्रखंड के सहुर गांव स्थित एक आवासीय विद्यालय में सोमवार को डॉक्टर्स डे पर रोटरी क्लब के द्वारा सत्रारंभ कार्यक्रम 2019-20 का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ रोटरी के चार्टर प्रेसिडेंट डॉ रामानुज प्रसाद सिंह, नवनियुक्त अध्यक्ष पुष्पा सिंह, नवनियुक्त सचिव डॉ संतोष कुमार, पूर्व अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार, पूर्व अध्यक्ष अरविंद कुमार भारती, डॉ अनंत शंकर, डॉ एसएन भारती, रोटेरियन प्रशांत राज, रोटरियन अमरेंद्र कुमार सिंह आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर न्यू प्रेसिडेंट पुष्पा सिंह ने नये सत्र में होने वाले क्लब के क्रियाकलापों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. वहीं डॉक्टर्स डे के अवसर पर सभी चिकित्सकों को बधाई दी.

इसके साथ ही उन्होंने रोटरी क्लब के द्वारा अंतरराष्ट्रीय पैमाने पर किये जा रहे कार्यों का भी वर्णन किया. पूर्व अध्यक्ष डॉ अरुण ने रोटरी क्लब के द्वारा किये जा रहे जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित बच्चों का स्क्रीनिंग एवं हृदय ऑपरेशन नि:शुल्क कराने की जानकारी दी. जिसका पूरा खर्च रोटरी क्लब के द्वारा किया गया था.
वहीं सचिव डॉ संतोष कुमार ने हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट की जानकारी दी. मौके पर रोटरी क्लब के सदस्यों के द्वारा विद्यालय प्रांगण में फलदार पौधों के साथ ही नीम का पौधा लगाया गया, जिससे पर्यावरण को संतुलित रखने में कुछ योगदान हो सके. नव नियुक्त सचिव डॉ संतोष ने बताया कि नये सत्र में क्लब के द्वारा पौधारोपण को अभिन्न अंग बनाया गया है तथा इसके लिए लगातार कार्यक्रम चलाये जायेंगे.
मौके पर रोटेरियन पंकज कुमार, किरण सिन्हा, रवि कुमार, राजेश कुमार, पैक्स अध्यक्ष बाल्मिकी सिंह, नरेश प्रसाद शर्मा, विनोद कुमार शर्मा, प्रधानाध्यापिका मीनी कुमारी सहित स्कूल की शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें