21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब से लदा ट्रक जब्त, उत्पाद विभाग ने की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

लखीसराय : उत्पाद विभाग लखीसराय ने अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए विदेशी शराब से लदा 10 चक्का ट्रक को जब्त किया गया. सोमवार की रात उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली एनएच 80 के विद्यापीठ चौक बड़हिया होते हुए विदेशी शराब लदा 10 चक्का लाल रंग का ट्रक संख्या जेएच 10 एफ 0623 […]

लखीसराय : उत्पाद विभाग लखीसराय ने अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए विदेशी शराब से लदा 10 चक्का ट्रक को जब्त किया गया. सोमवार की रात उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली एनएच 80 के विद्यापीठ चौक बड़हिया होते हुए विदेशी शराब लदा 10 चक्का लाल रंग का ट्रक संख्या जेएच 10 एफ 0623 पटना की ओर जा रही है. उत्पाद पुलिस ट्रक का पीछा करते हुए बड़हिया में ट्रक रूकवा कर सर्च किया तो ट्रक पर आगे की और जानवर का चारा से भरा बोरा रखा था व पीछे विदेशी शराब का कार्टून छिपाकर रखा हुआ था.

उत्पाद पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए उत्पाद थाना लाया. मंगलवार की सुबह उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार चौधरी के नेतृत्व में ट्रक से जब शराब का कार्टून गिनती कर उतारा गया तो ट्रक का हुड मेकर के समीप चदरा का दीवार नजर आया जिसके भीतर कुछ सामग्री होने का अहसास हुआ तो उस चदरा का दिवार को तोड़ा गया, जिसमें शराब का कार्टून भरा हुआ था.
उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि शराब के साथ यूपी के मथुरा जिले के बालदेवी थाना अंर्तगत गढ़सौली निवासी विजेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र व ट्रक चालक जयप्रकाश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं 750 एमएल का ब्लाइंडर प्राइड 10 कार्टून, आरएस 375 एमएल के 100 कार्टून एवं 180 एमएल 150 कार्टून के अलावा इम्पेरियल ब्लू 750 एमएल का 50 कार्टून, 375 एमएल का 60, 180 एमएल का 110 कार्टून ट्रक में पाया. डब्ल्यू बुलू 750 एमएल का 10 कार्टून, 375 एमएल का 10 एवं 180 एमएल का 30 कार्टून बरामद किया गया है.
इस तरह इन सभी विदेशी शराब के 520 कार्टून प्राप्त किया गया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि उक्त शराब का कार्टून देवघर के सोनी नाम के युवक द्वारा ट्रक पर देवघर में न्यू हवाई अड्डा के समीप लोड किया गया एवं पटना पहुंचकर फोन नबंर 6207516794 पर बात करने पर बताये गये ठिकाने पर पहुंचाना था. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि उक्त फोन नबंर के अलावा संदिग्ध व्यक्ति का नाम पता भी पटना मुख्यालय का उपलब्ध कराया गया है. उत्पाद आइजी सीआइडी के अलावा अन्य विभाग को शराब जब्ती सूची के अलावा अन्य सभी क्लू उपलब्ध करा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें