17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में नहीं रुक रहा है अवैध बालू का कारोबार

समुचित कार्रवाई के अभाव में बढ़ा रहता बालू माफियाओं का मनोबल कार्रवाई करने जाने पर पुलिस बल पर करते हैं हमला चानन थाना के अलावा जिल के अन्य थाना भी करें कार्रवाई तो लगे लगाम लखीसराय : जिले के लाइफ लाइन कही जाने वाली किऊल नदी से बालू उठाव पर रोक लगने के बावजूद बालू […]

  • समुचित कार्रवाई के अभाव में बढ़ा रहता बालू माफियाओं का मनोबल
  • कार्रवाई करने जाने पर पुलिस बल पर करते हैं हमला
  • चानन थाना के अलावा जिल के अन्य थाना भी करें कार्रवाई तो लगे लगाम
लखीसराय : जिले के लाइफ लाइन कही जाने वाली किऊल नदी से बालू उठाव पर रोक लगने के बावजूद बालू माफियाओं की चांदी हो गयी है. किऊल नदी से अवैध रूप से बालू की निकासी को लेकर बालू माफिया अपना पूरा दमखम लगाते रहते हैं.
चाहे इसको लेकर पुलिस पर हमला ही क्यों न करना पड़े. लोगों की मानें तो पुलिस की शिथिलता व समुचित कार्रवाई नहीं होने की वजह से ही बालू माफियाओं का मनोबल बढ़ा रहता है. इसके साथ ही इस कार्य में सफेदपोशों की हिस्सेदारी भी पुलिस को समुचित कार्रवाई नहीं करने देती है.
जिससे अवैध बालू का कारोबार पर रोक नहीं लग पा रही है. किऊल रेलवे धर्मशाला में नये थाना के रूप में किऊल थाना खुलने के बाद इसमें थोड़ी कमी देखी गयी थी, लेकिन जल्द ही बालू माफियाओं ने अपना सुरक्षित रास्ता ढूंढ लिया. जानकारी के अनुसार चानन थाना क्षेत्र के किऊल नदी से बालू की निकासी कर बालू लदे ट्रैक्टर को सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर व दैताबांध के रास्ते निकाला जाता है.
सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र स्थित रामपुर से लेकर निस्ता तक दिन हो या रात खुलेआम बिना तिरपाल से ढके बालू लदे ट्रैक्टर को गुजरते आसानी से देखा जा सकता है, लेकिन इस पर पुलिस की निगाह नहीं पड़ती है. ट्रेन से गुजरने पर भी दैताबांध रेलवे समपार के पास कतारबद्ध बालू लदे ट्रैक्टर को आसानी से देखा जा सकता है. इसके बावजूद इस दिशा में समुचित कार्रवाई नहीं होना पुलिसिया कार्रवाई की स्थिति को दर्शाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें