23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन से लाखों रुपये के गांजा बरामद

लखीसराय : किऊल रेल प्लेटफॉर्म पर रुकी ट्रेन से लाखों रुपये कीमत का गांजा बरामद किया गया है. पुष्टि करते हुए किऊल रेल उपाधीक्षक सियाराम गुप्ता ने बताया कि होली व लोकसभा चुनाव को ले संकलन की जा रही सूचना के आधार पर किऊल आरपीएफ निरीक्षक पंकज कुमार गुप्ता व जीआरपी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह […]

लखीसराय : किऊल रेल प्लेटफॉर्म पर रुकी ट्रेन से लाखों रुपये कीमत का गांजा बरामद किया गया है. पुष्टि करते हुए किऊल रेल उपाधीक्षक सियाराम गुप्ता ने बताया कि होली व लोकसभा चुनाव को ले संकलन की जा रही सूचना के आधार पर किऊल आरपीएफ निरीक्षक पंकज कुमार गुप्ता व जीआरपी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में लगातार की जा रही छापामारी कार्रवाई के दौरान 13287 अप दुर्ग-राजेंद्रनगर टर्मिनल साउथ बिहार एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से आठ किलो गांजा के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.
डीएसपी श्री गुप्ता ने बताया कि गांजा के साथ गिरफ्तार तस्कर पटना जिला के फतुहा थाना क्षेत्र के नौहट्टा दरियापुर वार्ड नंबर 15 निवासी शिवप्रसाद राम का पुत्र विनय कुमार राम है. जो साउथ बिहार एक्सप्रेस के एस 2 कोच के 48 नंबर बर्थ पर रिजर्वेशन करा के आ रहा था. जिसका पीएनआर नंबर 6326788877 था. गहन पूछताछ में बताया कि गांजा की खरीद उसने टाटा से किया था.
ट्रेन द्वारा तस्करी के माध्यम से गांजा को फतुहा ले जाया जा रहा था. इसकी कीमत बिहार के बाजारों में लगभग तीन लाख रुपये होने की बात कही जा रही है. गिरफ्तार गांजा तस्कर विनय कुमार राम को नामजद करते हुए किऊल रेल थाना कांड संख्या 56/19 धारा 20/ बी(11) बी/22 अधिनियम 1985 के तहत मामला अंकित करते हुए जेल भेज दिया गया है. पुलिस तस्करी के शामिल अन्य की तलाश में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें