18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तार

लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के गंगटा गांव में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार के नेतृत्व की विभिन्न अड्डों पर की गयी छापेमारी में महुआ शराब के साथ एक विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं चुलाई शराब बनाने वाली कई भठ्ठियों को पुलिस द्वारा ध्वस्त भी कर दिया गया. पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष […]

लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के गंगटा गांव में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार के नेतृत्व की विभिन्न अड्डों पर की गयी छापेमारी में महुआ शराब के साथ एक विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं चुलाई शराब बनाने वाली कई भठ्ठियों को पुलिस द्वारा ध्वस्त भी कर दिया गया.

पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गंगटा गांव में छापामारी के दौरान एक अड्डा से प्लास्टिक के डिब्बा में बंद 20 लीटर महुआ शराब के साथ अवैध चुलाई महुआ शराब निर्माता वासुदेव केवट के पुत्र लोकनाथ केवट को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं लोकनाथ केवट की निशानदेही पर कुल पांच भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया है.
विदित हो कि जिला में ऐसे बहुत से जगहों पर अवैध शराब बनाये जाने का काम शराबबंदी के बावजूद बदस्तूर जारी है, जिसमें गंगटा जोगमेला गांव से बड़े पैमाने पर दूर-दूर तक महुआ शराब आपूर्ति किये जाने का कारोबार लगातार छापामारी के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें