21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया दरियापुर चौक

लखीसराय : बेखौफ अपराधियों ने बुधवार की देर रात दो बार बड़हिया थाना क्षेत्र के एनएच 80 पर स्थित खनिज भंडारक स्व उपेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र मनीष कुमार के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस फायरिंग में मनीष कुमार के घर के सामने व घर से सटे दुकान के सामने खड़ी दो बोलेरो का […]

लखीसराय : बेखौफ अपराधियों ने बुधवार की देर रात दो बार बड़हिया थाना क्षेत्र के एनएच 80 पर स्थित खनिज भंडारक स्व उपेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र मनीष कुमार के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस फायरिंग में मनीष कुमार के घर के सामने व घर से सटे दुकान के सामने खड़ी दो बोलेरो का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. बदमाशों के फायरिंग के जवाब में मनीष कुमार के द्वारा भी अपनी लाइसेंसी रायफल से फायरिंग किये जाने पर बदमाश अपनी बाइक छोड़ कर फरार हो गये.

घटना को लेकर मनीष कुमार के बयान पर बड़हिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी विकास सिंह एवं राघवेंद्र सिंह तथा टाउन थाना क्षेत्र के बालगुदर निवासी तथा बड़हिया थाना क्षेत्र के पहाड़पुर हाल निवासी रोशन सिंह को अभियुक्त बनाते हुए बड़हिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच

गोलियों की तड़तड़ाहट…
कर रही है. इस संबंध में बड़हिया थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि मनीष कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. उन्होंने गोलीबारी की पुष्टि करते हुए कहा कि चार से पांच राउंड गोलीबारी हुई है. पुलिस ने घटनास्थल से चार खोका बरामद किया है तथा बदमाशों के द्वारा छोड़ी गयी बाइक को जब्त किया गया है.
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित मनीष कुमार ने बताया कि बुधवार की रात लगभग 11 बजे एक बाइक पर सवार विकास, रौशन एवं राघवेंद्र ने दरियापुर से पहाड़पुर की ओर हथियार लहराते गया तथा पहाड़पुर से लौटने के दौरान उनके घर के पास पहुंच दो बार फायरिंग की. लोगों के द्वारा हल्ला मचाने के बाद वे सभी उस वक्त भाग गये. इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी जिस पर पुलिस पहुंची तथा पूछताछ करने के बाद दरियारपुर एवं पहाड़पुर की ओर गयी,
उसके बाद पुलिस वापस लौट गयी. वहीं रात के लगभग ढाई बजे पुन: तीनों उनके घर के सामने पहुंचे व फायरिंग करनी शुरू कर दी. मनीष के अनुसार 10 से 15 राउंड फायरिंग की गयी होगी. इसमें उनके घर के सामने खड़ी दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं घर के दीवार पर गोली जाकर धंस गयी. फायरिंग की आवाज सुनने के बाद वे उठे और अपने लाइसेंसी रायफल से जवाब में दो फायरिंग की, जिसके बाद तीनों अपराधी अपनी बाइक छोड़कर भाग खड़े हुए. इसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक को फोन से इसकी सूचना दी. वहीं इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. गोलीबारी करने वालों की गिरफ्तारी के लिए बड़हिया थाना को निर्देशित किया गया है.
अपराधियों ने खनिज भंडारक के घर पर दो बार की फायरिंग
दो बोलेरो का शीशा हुआ चकनाचूर, कोई हताहत नहीं
खनिज भंडारक के द्वारा लाइसेंसी रायफल से जवाबी फायरिंग करने पर अपनी बाइक छोड़ भागे हमलावर
पुलिस ने जब्त की बाइक, चार खोका बरामद
खनिज भंडारक मनीष कुमार के बयान पर बड़हिया थाने में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें