लखीसराय/मेदनीचौकी : दो वाहनों की मामूली टक्कर के बाद वाहनों को जब्त कर बिना कागजी कार्रवाई किये दोनों वाहनों से अवैध राशि वसूल कर छोड़े जाने के आरोप में एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बुधवार को मेदनीचौकी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि विगत छह अगस्त को मेदनीचौकी थाना क्षेत्र में एक एबुलेंस सहित दो वाहनों में टक्कर हुई थी. इसके बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया था.
दोनों पक्ष की ओर से केस करने से इंकार किये जाने के बाद वाहनों को छोड़ दिया गया. एसपी ने बताया कि जबकि नियम यह है कि किसी भी तरह की बात होने पर तत्काल की इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दी जानी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. मामले की जांच में इसमें थानाध्यक्ष सहित पुलिस अवर निरीक्षक रामप्रवेश यादव, सहायक अवर निरीक्षक श्यामसुंदर सिंह एवं मुंशी महबूब अंसारी को दोषी पाये जाने पर चारों को निलंबित कर दिया गया है. एसपी ने बताया कि तत्काल सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष रामनिवास को मेदनीचौकी थानाध्यक्ष का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. जल्द ही मेदनीचौकी में नये थानाध्यक्ष भेजे जायेंगे.