लखीसराय : अब किऊल-गया रेलखंड पर विद्युत इंजन से ट्रेन दौड़ेगी. बुधवार को किऊल-गया रेलखंड पर हुए विद्युतीकरण कार्य के अंतिम चरण किऊल से वारिसलीगंज के बीच विद्युत इंजन से जुड़ी स्पेशल ट्रेन चलवा कर मुख्य संरक्षा आयुक्त पीके आचार्या ने निरीक्षण किया.
मुख्य परियोजना पदाधिकारी अभय कुमार चौधरी की देखरेख में संपन्न किऊल-गया रेलखंड का तीन चरण में विद्युतीकरण कार्य पूरा किया गया, जिसके अंतिम चरण में बुधवार को सीआरएस श्री आचार्या ने निरीक्षण कर इस मार्ग पर विद्युत इंजन से 100 किलोमीटर की स्पीड में ट्रेन चलाने की अनुमति दे दी.