21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल से लौटने के दौरान बच्चों सहित महिला का अपहरण

मोबाइल फोन पर फिरौती के रूप में मांग रहे एक लाख रुपये 26 मई को रामगढ़ चौक स्थित स्कूल से बेटी को लेकर बेटे के साथ घर लौटने के दौरान बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पति सागर राम ने एसपी को आवेदन दे पत्नी व बच्चों की बरामदगी की लगायी गुहार सागर राम की […]

मोबाइल फोन पर फिरौती के रूप में मांग रहे एक लाख रुपये

26 मई को रामगढ़ चौक स्थित स्कूल से बेटी को लेकर बेटे के साथ घर लौटने के दौरान बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

पति सागर राम ने एसपी को आवेदन दे पत्नी व बच्चों की बरामदगी की लगायी गुहार

सागर राम की दूसरी पत्नी है अपहृता

लखीसराय : वीरूपुर थाना क्षेत्र की एक महिला अपने दो बच्चों के साथ विगत 26 मई को रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के बिहरौरा से लापता है. घटना के बाद गायब महिला के पति के मोबाइल संख्या 9006904274 से महिला को छोड़ने के एवज में रंगदारी स्वरूप एक लाख रुपये की मांग की गयी. इस संबंध में अपहृता विभा देवी उर्फ किरण देवी के पति वीरूपुर थाना क्षेत्र के भानपुर निवासी स्व बलदेव राम के पुत्र सागर राम ने बुधवार को रामगढ़ चौक थाना में तथा गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर अपनी पत्नी व बच्चों की बरामदगी कराने की गुहार लगायी है.

सागर राम ने बताया कि उनकी पत्नी किरण देवी विगत 26 मई को अपने छोटे पुत्र छोटेलाल को साथ लेकर अपनी पुत्री छोटी कुमारी को लाने रामगढ़ चौक प्रखंड के डॉ भीमराव आंबेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय बिहरौरा गयी थी. विद्यालय से पुत्री छोटी को लेकर घर आने के दौरान ही अज्ञात लोगों ने घात लगाकर दोनों बच्चों सहित उनकी पत्नी किरण को गायब कर दिया. पत्नी व बच्चों के घर नहीं लौटने पर वे लगातार तीनों को खोज रहे थे कि 29 मई को मोबाइल नंबर 9006904274 से उनके नंबर पर फोन कर एक लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी तथा रुपये लेकर पहले पटना के दिलदारगंज बुलाया गया. फोन आने के बाद वह दिलदारगंज जाकर काफी खोजबीन की लेकिन उनकी पत्नी नहीं मिली. उसके बाद बुधवार को फिर फोन कर लहेरिया टोला अथमल गोला बुलाया जा रहा है. फोन करने वाला अपना नाम बिजली साव बताता है. कहता है कि रुपये नहीं मिलने पर पत्नी एवं दोनों बच्चों को जान से मारकर गंगा में फेंक देगा.

सागर राम की दूसरी पत्नी है किरण
सागर राम ने बताया कि किरण देवी उनकी दूसरी पत्नी है. पहली पत्नी के काफी बीमार रहने के बाद उसने किरण से शादी की. किरण से उनको एक लड़का छोटेलाल व एक लड़की छोटी है तथा तीनों गायब हैं. उन्होंने बताया कि उसकी दूसरी पत्नी का मायके अथमल गोला थाना क्षेत्र के ही समनीमा गांव में है.
बोले एसपी
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि मामले को लेकर जांच करने के लिए रामगढ़ चौक को निर्देशित किया गया है. मामला अपहरण का है या फिर कुछ और यह जांच के बाद ही पता चलेगा. आवेदन में दिये गये मोबाइल नंबर के भी जांच के आदेश दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें