Advertisement
ट्रक की चपेट में आने से ट्रक के मालिक की मौत, ड्राइवर फरार
लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के झिनौरा गांव स्थित किऊल नदी के बालू घाट पर शुक्रवार की दोपहर एक खाली ट्रक को बैक करने के दौरान ट्रक की चपेट में आने से एक ट्रक के मालिक की मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक का चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. मृतक मुंगेर जिला अंतर्गत […]
लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के झिनौरा गांव स्थित किऊल नदी के बालू घाट पर शुक्रवार की दोपहर एक खाली ट्रक को बैक करने के दौरान ट्रक की चपेट में आने से एक ट्रक के मालिक की मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक का चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. मृतक मुंगेर जिला अंतर्गत सफियासराय ओपी क्षेत्र के हसनगंज का रहने वाला बताया जा रहा है.
घटना की जानकारी होते ही टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर लगभग तीन बजे मुंगेर जिला के हसनगंज निवासी ओम प्रकाश यादव का पुत्र सह ट्रक मालिक 25 वर्षीय राजू कुमार अपने एक रिश्तेदार के ट्रक को बालू लोड कराने के लिए झिनौरा गांव स्थित किऊल नदी के बालू घाट पहुंचा हुआ था. बालू घाट पर बालू लोड करने के लिए राजू कुमार ट्रक को बैक कराता हुआ नदी की ओर ले जा रहा था. इस दौरान ड्राइवर के द्वारा राजू के बताये जा रहे गाइड लाइन को नहीं समझ पाने की स्थिति में ट्रक राजू के ऊपर चढ़ गयी, जिसके नीचे दबने से राजू की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष गौतम कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में युवक की मौत हुई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है तथा ट्रक को जब्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement