18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाली पहाड़ी, घोषिकुण्डी से बिछवे तक बनेगा पुरातत्व कॉरिडोर, भेजें डीपीआर

लखीसराय : जिला के भावी पर्यटन का पट खोलने की ओर अग्रसर बहुचर्चित लाली पहाड़ी पर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर के दूसरी बार उतरते के साथ ही शोधकर्ताओं के खुशी का ठिकाना नही रहा. कला एवं संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य कुमार की अगुआई में बिहार विरासत विकास समिति के कार्यपालक […]

लखीसराय : जिला के भावी पर्यटन का पट खोलने की ओर अग्रसर बहुचर्चित लाली पहाड़ी पर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर के दूसरी बार उतरते के साथ ही शोधकर्ताओं के खुशी का ठिकाना नही रहा. कला एवं संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य कुमार की अगुआई में बिहार विरासत विकास समिति के कार्यपालक निदेशक विजय कुमार चौधरी व खुदाई के निदेशक शांति निकेतन विश्वविद्यालय के पुरातत्व विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार द्वारा मुख्य मंत्री को खुदाई स्थल व प्राप्त भग्नावशेषों को दिखाया गया.
एक घंटा से अधिक समय तक लाली पहाड़ी अल्पावास में मुख्यमंत्री द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में जिला के विकास का प्रस्तावित रोड मैप भी दिखाया गया. वहीं जिला में एक संग्रहालय की आवश्यकता की ओर भी पुरातत्वविदों द्वारा ध्यान आकृष्ट किया गया. संबंधित पदाधिकारियो व पुरातत्व विदों से प्रस्तुत नजरिया नक्शा के अवलोकन के उपरांत लाली पहाड़ी, घोषिकुण्डी पहाड़ होते विछवे पहाड़ी तक कॉरिडोर बनाये जाने की मौखिक सहमति प्रदान करते हुए संबंधित विभाग को डीपीआर अबिलंब तैयार कर सरकार को भेजने के लिए कहा गया. वहीं सीएम ने लाली पहाड़ी की निगरानी के लिए सीसीटीवी लगाने का भी निर्देश दिया. मौके पर आइजी सुशील मान सिंह खोपड़े, आयुक्त पंकज पाल, डीआइजी जितेंद्र मिश्रा आदि थे.
मंत्री के साथ पार्टी के लोग पहाड़ी पर जाने को लेकर अधिकारियों पर भड़के : लाली पहाड़ी पर जा रहे मंत्री के साथ पार्टी के लोगों को जब पहाड़ी के सीढ़ी गेट पर रोका गया तो वे अधिकारियों पर भड़क गये . जिससे अधिकारीगण चुप हो गये. मंत्री के साथ पार्टी के कुछ लोग उपर चढ़ गये. इधर विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि के साथ आये हुए लोगों को अधिकारियों द्वारा रोक लगा दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें