15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या मामले में पांच पर प्राथमिकी, एक गिरफ्तार

गोगरी : थाना क्षेत्र के चकयुसूफ निवासी मोहम्मद ओली अहमद की हत्या बीती रात अपराधियों ने गोली मारकर कर दी. ओली अहमद की हत्या मामले में पुलिस ने छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी की है. मालूम हो कि रामपुर जीएन बांध के दक्षिण अपने घर जाने के दौरान अपराधियों ने ओली की गोली मारकर हत्या […]

गोगरी : थाना क्षेत्र के चकयुसूफ निवासी मोहम्मद ओली अहमद की हत्या बीती रात अपराधियों ने गोली मारकर कर दी. ओली अहमद की हत्या मामले में पुलिस ने छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी की है. मालूम हो कि रामपुर जीएन बांध के दक्षिण अपने घर जाने के दौरान अपराधियों ने ओली की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक के पुत्र मोहम्मद अब्दुल के आवेदन पर पुलिस ने कांड संख्या 63/18 दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस ने नामजद एक युवक को घटना के बाद देर रात गिरफ्तार कर लिया.

पांच पर हुई प्राथमिकी
हत्या के मामले में पुलिस ने चकयुसूफ निवासी स्वर्गीय शिकारी के पुत्र मोहम्मद हासिम मियां, मोहम्मद कासिम मियां,मोहम्मद हासिम मियां के पुत्र मोहम्मद शमशेर, मोहम्मद बालम और मोहम्मद कासिम मियां के पुत्र मोहम्मद बरकत सहित पांच लोगों को नामजद किया गया है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इसमें से एक आरोपित मोहम्मद शमशेर मियां को मंगलवार देर रात्रि को ही गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों को पूछताछ किये जाने के लिए बुधवार को गोगरी थाना में ही रखा गया था जिसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
मृतक के घर मातमी सन्नाटा
बुधवार की सुबह मृतक ओली अहमद का शव अंत्यपरीक्षण के बाद परिजनों को पुलिस के द्वारा सौप दिया गया. शव पहुंचते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. पड़ोसी के द्वारा कई वर्षों से चले आ रहे जमीनी विवाद और मंगलवार को बांस की करची तोड़ने में हुई विवाद के चलते दो परिवार के सदस्यों को यह दिन देखना पड़ा. गांव में तनाव को देखते हुए गोगरी डीएसपी राजन कुमार सिन्हा के निर्देश पर गोगरी थानाध्यक्ष अनिल कुमार यादवेंदू सशस्त्र पुलिस बल के साथ लगातार छापेमारी शुरू कर दी.
डेढ़ कट्टा जमीन को लेकर हुई हत्या
ज्ञात हो कि गोगरी थाना के सामने मस्जिद के पास सटे महज डेढ़ कट्ठा जमीन को लेकर कई वर्षों से नामजद आरोपी और मृतक ओली अहमद के बीच विवाद चला आ रहा है. जबकि उक्त मामला न्यायालय में विचाराधीन भी है. लेकिन मंगलवार की दोपहर दोनों के बीच मामूली सी बात को लेकर कहासुनी हुई और गिरफ्तार शमशेर मियां सहित अन्य नामजद ने मृतक ओली अहमद और उनके पुत्र मोहम्मद अब्दुल को जान मारने की धमकी दे डाली और देर रात्रि में गोली मारकर हत्या कर दिया है.
कहते हैं थानाध्यक्ष
गोगरी थानाध्यक्ष अनिल कुमार यादवेंदू ने बताया कि मृतक के पुत्र अब्दुल के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. एक आरोपित को गिरफ्तार भी किया गया है अन्य चार नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें