आये दिन अतिक्रमण व तेज गति व लहरिया कट से हो रहा हादसा
Advertisement
अतिक्रमण दे रहा बड़े हादसे को निमंत्रण
आये दिन अतिक्रमण व तेज गति व लहरिया कट से हो रहा हादसा लखीसराय: मैट्रिक परीक्षा के दौरान लहरिया कट बाइक सवार से लोग सहमे हुए हैं. मैट्रिक परीक्षा शुरू होने से पूर्व अपने केंद्र पर पहुंचने के लिये परीक्षार्थी एवं उनके सहयोगी युवक लहेरिया कट मारते हुए फूल स्पीड से निकल जाते हैं. परीक्षा […]
लखीसराय: मैट्रिक परीक्षा के दौरान लहरिया कट बाइक सवार से लोग सहमे हुए हैं. मैट्रिक परीक्षा शुरू होने से पूर्व अपने केंद्र पर पहुंचने के लिये परीक्षार्थी एवं उनके सहयोगी युवक लहेरिया कट मारते हुए फूल स्पीड से निकल जाते हैं. परीक्षा से पूर्व इस तरह की घटना प्राय: एन एच 80 के सूर्यगढ़ा एवं विद्यापीठ के अलावे शहर के खाली सड़कों पर देखा जा रहा है. प्रशासन का इस पर कोई नियंत्रण नहीं है. एक ओर जहां एन एच 80 के सूर्यगढ़ा से विद्यापीठ तक अतिक्रमण से आम जन परेशान है. वहीं इंटर एवं मैट्रिक की परीक्षा शुरु होते ही फूल स्पीड एवं लहेरिया कट बाइक सवार के कारण सड़क पार करना लोगों के लिये मुश्किल हो गया है.
ऐसे बाइक सवार से खास कर एन एच 80 पर किसी प्रकार का हादसा का अंजाम दिया जा सकता है. शनिवार को पहली पाली की परीक्षा समाप्त होने के बाद फूल स्पीड से सूर्यगढ़ा एक बाइक सवार ने एन एच 80 के गढ़ी विशनपुर चौके के समीप गांव के ही दूसरे बाइक सवार मनोज कुमार सिंह के बाइक में ठोकर मार दी. जिससे वह जख्मी हो गया.
जख्मी अवस्था में ग्रामीण चिकित्सक द्वारा उसका इलाज कराया गया. घटनास्थल के नजदीक मकान निर्माण कर रहे लोगों द्वारा सड़क के किनारे ही गिट्टी रख कर अतिक्रमण कर रखा है. इस तरह की घटनाएं विद्यापीठ एवं सूर्यगढ़ा के बीच आम हो चुकी है. स्थानीय लोगों के शिकायत पर पुलिस प्रशासनिक विभाग की ओर से कार्रवाई नहीं की जा रही है. अतिक्रमण एवं चालक के गति सीमा को लेकर प्रशासनिक कार्रवाई नहीं की गयी तो किसी बड़े हादसा से इंकार नहीं किया जा सकता है.
लहेरिया कट बाइक सवार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि सड़क के अतिक्रमण को लेकर डीएम अमित कुमार काफी गंभीर हैं. उनके दिशा निर्देश पर अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. इस ओर कार्रवाई शुरू की गयी है. होली के बाद इस मामले में और भी कठोर कार्रवाई की जायेगी.
मुरली प्रसाद सिंह, एसडीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement