झाझा : नाटकीय ढंग से गायब हुई एक महिला को रेल पुलिस ने पटना जकनपुर मुहल्ले से गिरफ्तार कर लखीसराय रेल न्यायालय में प्रस्तुत किया है. बताते चलें कि बीते दिसंबर माह में गुजरात प्रदेश के संजय गोस्वामी ने अपनी पत्नी का झाझा से किऊल के बीच गुम होने को लेकर झाझा रेल थाना में मामले दर्ज कराया गया था.
जिसे झाझा रेल पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार उपयरुक्त स्थान से बरामद किया. इस बाबत अपहृता अंजली देवी ने बतायी कि गुजरात निवासी संजय गोस्वामी से फोन पर संपर्क हुआ था. इसके उपरांत संजय हमारे निवास स्थान झारखंड के गोड्डा जिला के महेशपुर पथरगामा पहुंचा तथा अपने संग गुजरात ले जाने लगा. बहला-फुसलाकर गुजरात ले जाने के बाद मुङो और मेरे पिताजी को डरा-धमका कर 50 रुपये के स्टांप पर हस्ताक्षर करवा लिया. गुजरात में रहने के दौरान हमेशा मेरे साथ मारपीट किया जाता था और गोड्डा लौटने नहीं देता था. अपनी आपबीती मैं जब अपनी मां को बतायी तो मेरी मां ने संजय गोस्वामी को फोन कर बतायी कि तुम्हारे साले की शादी है इसलिए अंजलि को लेकर यहां आ जाओ.
मैं जब गोड्डा आयी तो फिर संजय गोस्वामी ने दवाब बना कर मुङो गुजरात ले जाने लगा. इसी दौरान किऊल स्टेशन पर मौका देखते ही मैं अपने मौसी के यहां चली गयी. मेरा पूर्व से पटना के जकनपुर निवासी मंटू पासवान से से प्रेम चल रहा था. मैं स्वेच्छा से मंटू से शादी रचा कर साथ रह रहे हैं तथा मैं भविष्य में भी मंटू के साथ रहना चाहती हूं. झाझा रेल थानाध्यक्ष अंबिका प्रसाद यादव ने बताया कि उच्चधिकारियों के निर्देश पर मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपहृता को बरामद किया गया था. इसके उपरांत उसे कोर्ट में उपस्थित किया गया है.