परिजनों से मिले एसपी सुरक्षा का दिया भरोसा
Advertisement
पवन सिंह हत्याकांड में अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं
परिजनों से मिले एसपी सुरक्षा का दिया भरोसा नौ जनवरी को हुई थी पवन सिंह की हत्या लखीसराय : विगत नौ जनवरी को टाउन थाना क्षेत्र के चितरंजन रोड स्थित बिजली ऑफिस के पास हुए पवन सिंह हत्याकांड में सोमवार को पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर ने पीड़ित परिवार से जाकर पूछताछ की. वहीं घटनास्थल पर […]
नौ जनवरी को हुई थी पवन सिंह की हत्या
लखीसराय : विगत नौ जनवरी को टाउन थाना क्षेत्र के चितरंजन रोड स्थित बिजली ऑफिस के पास हुए पवन सिंह हत्याकांड में सोमवार को पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर ने पीड़ित परिवार से जाकर पूछताछ की. वहीं घटनास्थल पर मौजूद रहे आनंदी सिंह से भी एसपी ने पूछताछ की. मृतक की पत्नी तिलोत्मा देवी ने बताया कि हत्यारोपियों का खतरा उनलोगों पर बना हुआ है. संदिग्ध लोग उनके घरों के आसपास देखे जा रहे हैं. तिलोत्मा ने एसपी ने घटना में शामिल अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की.
परिजनों की बात सुनने के बाद पुलिस अधीक्षक श्री ठाकुर ने पीड़ित परिजनों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. वहीं आनंदी सिंह से एसपी ने घटना की पूरी जानकारी ली. उल्लेखनीय है कि जमीन विवाद में पवन सिंह की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी.
छापेमारी जारी, जल्द होगी गिरफ्तारी : एसपी
पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही सभी हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
अरविंद ठाकुर, पुलिस अधीक्षक, लखीसराय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement