10 जनवरी से 30 जनवरी तक लिये जायेंगे ऑनलाइन आवेदन
Advertisement
198 दुकानों के आवंटन के लिए मांगा आवेदन
10 जनवरी से 30 जनवरी तक लिये जायेंगे ऑनलाइन आवेदन लखीसराय : जिले भर में 2011 की जनसंख्या के आधार पर नये रोस्टर के साथ 198 जनवितरण प्रणाली के नवसृजित दुकान खोले जायेंगे. इसके लिये पूर्व के सभी आवेदन निरस्त कर नये सिरे से ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे. 10 जनवरी से 30 जनवरी तक इच्छुक […]
लखीसराय : जिले भर में 2011 की जनसंख्या के आधार पर नये रोस्टर के साथ 198 जनवितरण प्रणाली के नवसृजित दुकान खोले जायेंगे. इसके लिये पूर्व के सभी आवेदन निरस्त कर नये सिरे से ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे. 10 जनवरी से 30 जनवरी तक इच्छुक व्यक्ति रोस्टर के अनुसार ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. ऑनलाइन फॉर्म को अंतिम रूप देकर प्रिंट आउट निकाल उस पर अपना हस्ताक्षर कर संबंधित कागजात के साथ अनुमंडल कार्यालय लखीसराय को अनिवार्य रूप से निबंधित डाक से भेजेंगे तभी आवेदन मान्य होगा. 28 मार्च 2017 से प्राप्त निर्देश के आलोक में जन वितरण प्रणाली दुकान की नयी अनुज्ञप्ति के लिये नये सिरे से आवेदन लेना है.
ऐसे में लखीसराय अनुमंडल अंतर्गत जन वितरण प्रणाली दुकानों की नयी अनुज्ञप्ति के लिये दिनांक 9 जनवरी 2016 को प्रकाशित विज्ञापन को विलोपित किया जा चुका है. वैसे आवेदक जो पूर्व में आवेदन दिये थे उन्हें भी पुन: नये सिरे से प्रकाशित विज्ञापन के आलोक में ऑनलाइन आवेदन देना पड़ेगा. पूर्व के सभी आवेदन निरस्त कर दिये गये हैं. ऑनलाइन आवेदन का लिंक लखीसराय जिला के वेबसाइट पर पीडीएस डीलर रिक्रूटमेंट उपलब्ध है. इस संबंध में विस्तृत जानकारी एसडीओ और डीएसओ कार्यालय से लिया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement