25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसे पास न हों, तो नहीं आयें सदर अस्पताल

लखीसराय : अधिकारी सदर अस्पताल को सभी सुविधाओं से लैस होने का दावा करते हैं. लेकिन यहां के कर्मियों की मानसिकता नहीं बदल पायी है. वे अवैध कमाई का जरिया ईजाद कर रहे हैं. ऐसा ही वाकया मंगलवार को सदर अस्पताल में देखने को मिला. इलाज कराने को आयी बड़हिया प्रखंड अंतर्गत डुमरी पंचायत के […]

लखीसराय : अधिकारी सदर अस्पताल को सभी सुविधाओं से लैस होने का दावा करते हैं. लेकिन यहां के कर्मियों की मानसिकता नहीं बदल पायी है. वे अवैध कमाई का जरिया ईजाद कर रहे हैं. ऐसा ही वाकया मंगलवार को सदर अस्पताल में देखने को मिला.

इलाज कराने को आयी बड़हिया प्रखंड अंतर्गत डुमरी पंचायत के लोहड़ा निवासी रवि कुमार की पत्नी काजल कुमारी पर अस्पताल कर्मियों द्वारा बाहर से दवा लाने को लेकर दबाव बनाया जा रहा था. महिला गरीबी के कारण दवा लाने में असमर्थता जता रही थी. बावजूद इसके कर्मियों के द्वारा बिना दवा और ग्लव्स लाये इलाज नहीं करने की बात कही गयी.

दो घंटे तक गेट के समीप बैठी महिला कर्मियों से गुहार लगाती रही. अंत में किसी तरह पैसे की व्यवस्था कर पति रवि कुमार द्वारा दवा और ग्लव्स लाकर कर्मियों को दिया गया. तब जाकर महिला का इलाज किया गया.

महिला ने बताया कि गरीबी के कारण इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंची. लेकिन यहां भी लूट मची हुई है. अन्य मरीजों को दवा दी जा रही थी. लेकिन उसे दवा बाहर से लाने को कहा गया. वहीं अन्य रोगियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बाहर की दवा दुकान से अस्पताल कर्मियों की सांठ गांठ है. उनसे कमीशन मिलता है.

इस कारण दवा बाहर से लाने का दबाव दिया जाता है. मरीजों के परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि बाहर की दवा दुकानों से लायी गयी दवा को छोड़ कर अस्पताल की दवा से ही काम चला लिया जाता है. और बाद में दवा को पुन: दुकानदार को लौटा दिया जाता है. पैसे को आधा आधा बांट लिया जाता है. इस संबंध में सिविल सजर्न डॉ शशि भूषण प्रसाद शर्मा ने बताया कि मामले की छानबीन कर दोषियों कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें