एक घर से एक लाख रुपये नकद सहित जेवरात पर किया हाथ साफ
Advertisement
एक ही रात में तीन घरों में चोरी
एक घर से एक लाख रुपये नकद सहित जेवरात पर किया हाथ साफ लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के लोदिया गांव में चोरों ने एक-एक कर तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया,हालंकि दो घरों में चोरों के हाथ कोई विशेष सामग्री नहीं लगी, जबकि एक घर में चोरों को नगदी सहित लाखों […]
लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के लोदिया गांव में चोरों ने एक-एक कर तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया,हालंकि दो घरों में चोरों के हाथ कोई विशेष सामग्री नहीं लगी, जबकि एक घर में चोरों को नगदी सहित लाखों के जेवरात हाथ लगे. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार टाउन थाना क्षेत्र के लोदिया गांव में चोरों ने रविवार की देर रात तीन घरों में चोरी के लिए प्रवेश किया. जिसमें मुकेश कुमार के घर रखे दूध पीने के साथ ही व छिमड़ी की चोरी की.
वहीं राजा सिंह के किराना दुकान में प्रवेश कर चोरों ने गल्ला में रखे 450 रुपये के अलावा दालमोट व बिस्किट के पैकेट पर हाथ साफ किया़ वहीं गांव के अंतिम छोर पर श्यामसुंदर सिंह के पुत्र अनंत कुमार के नवनिर्मित घर में प्रवेश कर घर में रखे दो सूटकेस को लेकर चलते बने़ चोरी के बाद चोरों ने घर से दूर खेत में सूटकेश में रखे 1 लाख 45 सौ रुपये नगद सहित 12 भर सोने के जेवरात को निकालने के बाद सूटकेश को खेत में ही छोड़कर फरार हो गये. अनंत के अनुसार वह मसाले का कारोबार करता है और बाजार से संग्रह की गयी राशि को अपने सूटकेश में रख दिया था, जिसे सोमवार को बैंक में जमा करना था. अनंत के नवनिर्मित घर में बाहर से एक दरवाजा के अलावा घर के अंदर अभी दरवाजा नहीं लगाया गया था़ जिस वजह से चोरों ने बड़े आराम से घटना को अंजाम दिया़ इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि अनंत कुमार के आवेदन पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है़ पुलिस चोरों के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement