लापरवाही . सड़क पूर्ण हुई नहीं, सांसद ने कर दिया उद्घाटन
Advertisement
सरकार, कहीं अधूरी सड़क न बन जाये जख्मों का गवाह
लापरवाही . सड़क पूर्ण हुई नहीं, सांसद ने कर दिया उद्घाटन एनएच 80 चिमनी भट्ठा से साबिकपुर गांव सड़क का मामला 4.15 किलोमीटर में से 1.5 किलोमीटर सड़क बननी है बांकी 1.5 किलोमीटर सड़क की जमीन पर चल रहा था कोर्ट केस 2008-09 में स्वीकृत हुआ था सड़क का निर्माण कार्य लखीसराय : क्षेत्रीय सांसद […]
एनएच 80 चिमनी भट्ठा से साबिकपुर गांव सड़क
का मामला
4.15 किलोमीटर में से 1.5 किलोमीटर सड़क बननी है बांकी
1.5 किलोमीटर सड़क की जमीन पर चल रहा था कोर्ट केस
2008-09 में स्वीकृत हुआ था सड़क का निर्माण कार्य
लखीसराय : क्षेत्रीय सांसद वीणा देवी ने सोमवार को एनएच 80 चिमनी भट्ठा से साबिकपुर गांव तक 4.15 किलोमीटर लंबी ग्रामीण सड़क का उद्घाटन किया़ उद्घाटन के बाद से ही पूरा कार्यक्रम चर्चा में आ गया. लोगों के अनुसार सांसद ने जिस सड़क का उद्घाटन किया वह अभी तक पूर्ण हुआ ही नहीं है़ उद्घाटन स्थल से ही सड़क की जर्जर स्थिति साफ पता चल रही थी़ हालांकि सांसद के समर्थकों ने आगे जाकर सड़क की स्थिति अच्छी रहने की बात कही तथा जहां तक सड़क जर्जर थी उस पर कोर्ट केस चलने की बात कही.
इस संबंध में जानकारी लिये जाने पर पता चला कि वर्ष 2008-09 में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से एनएच 80 चिमनी भट्ठा से साबिकपुर तक कुल 4.15 किलोमीटर सड़क निर्माण की योजना स्वीकृत हुई़ इस मार्ग के निर्माण में तब से लगातार अनेक बाधाएं आती रहीं. जिस वजह से यह सड़क आज तक अधूरा ही पड़ा हुआ है़ इसके बावजूद कार्य एजेंसी नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कोरपोरेशन लिमिटेड द्वारा सांसद से इस मार्ग का उद्घाटन करा दिया गया़
सांसद ने किया ग्रामीण सड़क का उद्घाटन . लखीसराय . मुंगेर के क्षेत्रीय सांसद वीणा देवी ने सोमवार को एन एच 80 स्थित बालगुदर – विद्यापीठ के बीच प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बनी साबिकपुर पहुंच पथ का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि केंद्र सरकार के योजना मुताबिक एन एच 80 से सभी ग्रामों को जोड़ कर इसे पक्की करण किया जाना है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने गांवों में सड़कों का जाल बिछाने का संकल्प लिया है.
जिसे हर हाल में पूरा करना है. उन्होंने 2021 तक शेष बचे सभी ग्रामीण सड़कों का पक्कीकरण कर लिया जायेगा. उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सूबे के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि लखीसराय में प्रत्येक गांव में पक्की सड़क दी गयी है. कुछ गांव में कच्ची सड़क को पक्की सड़क बनाने का कार्य किया जा रहा है.
जो कि 2018 तक पूरा कर लिया जायेगा. मौके पर सांसद प्रतिनिधि अमित कुमार उर्फ चिक्कू सिंह, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्रवंशी , लोजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धुरी पासवान, पूर्व प्रमुख पिपरिया रामविलास शर्मा, साबिकपुर पंचायत की मुखिया नीलम देवी, वार्ड सदस्य सह नगर पंचायत बड़हिया अध्यक्षा के प्रतिनिधि अमित कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
बोले अधिकारी
कार्य एजेंसी एनबीसीसी के डीजीएम सह लखीसराय क्षेत्र के प्रभारी एसके दास से पूछे जाने पर बताया कि सड़क निर्माण कार्य वित्तीय वर्ष 2008-09 में शुरू हुआ़ कुल 4.15 किलोमीटर लंबी इस सड़क मार्ग को अनेक बाधाओं को पार करते हुए 2.65 किलोमीटर तक पूर्ण कर दिया गया है़ शेष 1.5 किलोमीटर सड़क पर कोर्ट में केस लंबित होने की वजह से निर्माण नहीं किया जा सका था, लेकिन अब केस समाप्त हो चुका है तथा जल्द ही उसे भी पूर्ण करा लिया जायेगा़ उद्घाटन किये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि शेष 2.65 किलोमीटर की सड़क पूर्ण हो चुकी थी जिस वजह से उद्घाटन कार्य संपन्न कराया गया़
बोलीं सांसद
सांसद वीणा देवी ने कहा कि विवादास्पद भूमि के अलावा शेष सड़क पूर्ण हो चुकी है़ अब विवादित भूमि का मामला भी सुलझ गया है. एजेंसी को जल्द से जल्द शेष सड़क को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement