23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किऊल स्टेशन पर उपलब्ध नहीं थे डॉक्टर, यात्रियों ने किया हंगामा

आक्रोश. हाथिदह के राजेंद्र पुल के समीप युवक का दोनों पैर हुआ था जख्मी चिकित्सक उपलब्ध नहीं होने पर एक घंटे तक ट्रेन को रोके रखा ट्रेन लखीसराय : सोमवार की रात किऊल जंक्शन पर 15028 डाउन मौर्या एक्सप्रेस के यात्रियों ने जख्मी के इलाज के लिये जम कर हंगामा किया. लगभग डेढ़ घंटे तक […]

आक्रोश. हाथिदह के राजेंद्र पुल के समीप युवक का दोनों पैर हुआ था जख्मी

चिकित्सक उपलब्ध नहीं होने पर एक घंटे तक ट्रेन को रोके रखा ट्रेन
लखीसराय : सोमवार की रात किऊल जंक्शन पर 15028 डाउन मौर्या एक्सप्रेस के यात्रियों ने जख्मी के इलाज के लिये जम कर हंगामा किया. लगभग डेढ़ घंटे तक आक्रोशित यात्रियों ने ट्रेन को रोक कर रेल प्रशासन के खिलाफ नारे लगाये एवं हंगामा किया. आरपीएफ के अवर निरीक्षक बलवंत कुमार अपने पुलिसकर्मियों के साथ पहुंच कर किऊल में चिकित्सक नहीं उपलब्ध रहने तथा जख्मी युवक यात्री का इलाज झाझा में कराने की बात कह ट्रेन को किऊल से खुलवाना चाहा लेकिन यात्री किऊल में ही इलाज कराने की मांग पर अड़े रहे और बार-बार चेनपुलिंग कर ट्रेन को रोके रखा और हंगामा करते रहे.
इस संबंध में आरपीएफ के अवर निरीक्षक श्री कुमार ने बताया कि बीती रात 15028 डाउन मौर्या एक्सप्रेस में हाथिदह के राजेंद्र पुल के समीप गाड़ी धीरे होने पर एक अज्ञात व्यक्ति ने ट्रेन के साधारण बोगी से समस्तीपुर जिले के सिघिंया थाना अंतर्गत मोरबाड़ा गांव निवासी कौशल कुमार सिंह का पुत्र 17 वर्षीय सौरभ कुमार सिंह के चेहरे पर टॉर्च मार कर उसे उतारने लगा. जिससे उसका दोनों पैर जख्मी हो गया. घटना के बाद वहां पर ट्रेन को चेनपुलिंग कर रोक युवक को ट्रेन में चढ़ाकर किऊल लाया गया तथा यात्रियों किऊल में उसकी इलाज को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया़ किऊल में सौरभ के इलाज के लिये रेलवे अस्पताल ले जाने के लिये एसएम से मिला. लेकिन चिकित्सक उपलब्ध नहीं हेने की बात पर यात्रियों का हंगामा जारी रहा. अंत मे आरपीएफ एवं स्टेशन प्रबंधक कर्मी के सहयोग से रेलवे अस्पताल के अटेंडेंट एवं फार्मासिस्ट के द्वारा प्राथमिक उपचार किये जाने के बाद ट्रेन को रात्रि 11 बज कर 22 मिनट पर खुलवाया गया. जबकि मौर्या एक्सप्रेस किऊल जंक्शन के प्लेटफॉर्म नं 4 पर रात्रि 09 बज कर 52 मिनट पर पहुंची थी. इस संबंध में जीआरपी किऊल ने मामला दर्ज किया है तथा मामला को बरौनी जीआरपी के अंतर्गत बताते हुए उसे बरौनी जीआरपी के लिए अग्रसारित कर दिया. जीआरपी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि इस संबंध में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
रेलवे अस्पताल में दानापुर रेल अस्पताल से चिकित्सक को भेजा जाता है़ किऊल अस्पताल में पूर्व में संविदा पर पदस्थापित चिकित्सक की संविदा समाप्त होने के बाद से दानापुर से ही चिकित्सक आते हैं और रोगियों का इलाज करते हैं.
सोने लाल सोरेन , प्रबंधक. किऊल स्टेशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें