21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौत पर हंगामा, लोगों ने किया रोड जाम

सिकंदरा-लखीसराय मुख्य मार्ग को एक घंटे तक रखा जाम जाम के कारण वाहनों की लगी रही लंबी कतार हलसी : बुधवार को हलसी पेट्रॉल पंप के समीप बाइक की ठोकर लग जाने के कारण एक अधेड़ की मौत हो गयी, जिसके विरोध में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा लखीसराय-सिकंदरा मुख्यमार्ग को लगभग एक घंटे तक जाम कर […]

सिकंदरा-लखीसराय मुख्य मार्ग को एक घंटे तक रखा जाम
जाम के कारण वाहनों की लगी रही लंबी कतार
हलसी : बुधवार को हलसी पेट्रॉल पंप के समीप बाइक की ठोकर लग जाने के कारण एक अधेड़ की मौत हो गयी, जिसके विरोध में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा लखीसराय-सिकंदरा मुख्यमार्ग को लगभग एक घंटे तक जाम कर दिया, जिस कारण इस ओर से गुजरने वाले वाहनों की लंबी कतारें लग गयी.
जानकारी के अनुसार हलसी गांव के बैजू वर्मा के 45 वर्षीय पुत्र पारो वर्मा अपने खेत में लगी फसल को देखने के लिए पैदल बहियार जा रहे थे की सिकंदरा की ओर से तेज रफ्तार से आ रहा एक बाइक ने जोरदार ठोकर मार दिया जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गये, घायल हो परिजनों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रासते में ही उनकी मौत हो गयी. जबकि बाइक चालक बाइक लेकर फरार हो गया. घायल के मौत होने की सूचना ग्रामीणों को मिलने पर वे घटनास्थल पर पहुंच कर लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया एवं मुआवजे क मांग करने लगे.
जाम की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार श्रीवास्तव, अंचलाधिकारी दिनेश कुमार व थानाप्रभारी राजकुमार प्रसाद दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जाम रहे लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. सीओ द्वारा पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपये की राशि दी गयी. वहीं थाना प्रभारी राजकुमार प्रसाद ने बताया को शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें