18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन चेकिंग अभियान में पूरी तरह से बरतें सख्ती : एसपी

क्राइम मीटिंग में बैंक, पेट्रोल पंप पर विशेष चौकसी का निर्देश लखीसराय : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर ने अपने मातहत पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न दिशा निर्देश दिया. एसपी ने शेखपुरा जिला मुख्यालय कटरा चौक पर हुई बैंक डकैती को लेकर सभी थानाध्यक्षों को सतर्कता बरतने […]

क्राइम मीटिंग में बैंक, पेट्रोल पंप पर विशेष चौकसी का निर्देश
लखीसराय : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर ने अपने मातहत पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न दिशा निर्देश दिया. एसपी ने शेखपुरा जिला मुख्यालय कटरा चौक पर हुई बैंक डकैती को लेकर सभी थानाध्यक्षों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है.
जिले भर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित बैंक के साथ साथ सभी पेट्रोल पंप के पास विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया है. सभी थानाध्यक्षों को अपने अपने क्षेत्र में गहन वाहन चेकिंग अभियान चलाने के साथ साथ सख्ती बरते जाने का निर्देश दिया है.
बढ़ती वाहन दुर्घटना पर चिंता प्रकट करते हुए बाइक चालकों के लिये हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिये जाने की आवश्यकता बताते हुए सभी तरह के पुलिसिया हथकंडा इस्तेमाल करने को कहा है. इसके अलावे लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये. जबकि रविवार 15 अक्तूबर को आयोजित होने वाले सिपाही भर्ती की जांच परीक्षा के दौरान पुलिस व्यवस्था को लेकर विशेष रूप से विचार विमर्श किया गया.
परीक्षा कार्य संचालन को लेकर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों को अपने अपने दायित्व का निर्वाहन कुशलता पूर्वक समय पर संपादित करने का सख्त निर्देश दिया है. बैठक मे एसडीपीओ पंकज कुमार, मुख्यालय डीएसपी जितेंद्र कुमार, मेजर सार्जेंट श्याम सुंदर कश्यप, थानाध्यक्ष लखीसराय राजेश रंजन, कवैया आशुतोष कुमार, सूर्यगढ़ा गौतम सिंह, हलसी राजकुमार, रामगढ़ चौक पंकज झा, मेदिनी चौकी रंजीत कुमार, अनुसूचित जाति परमेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें