सफलता. तीन जगहों पर पुलिस ने की कार्रवाई
Advertisement
शराब जब्त, चार गिरफ्तार
सफलता. तीन जगहों पर पुलिस ने की कार्रवाई बोलेरो द्वारा झारखंड से बेगूसराय ले जाया जा रहा था शराब गुप्त सूचना पर बटिया घाटी में नाकेबंदी कर किया गया गिरफ्तार सोनो : बटिया घाटी के चिरेन पुल के समीप गुरुवार की सुबह सोनो पुलिस ने नाकेबंदी कर झारखंड से बेगूसराय ले जाये जा रहे देसी […]
बोलेरो द्वारा झारखंड से बेगूसराय ले जाया जा रहा था शराब
गुप्त सूचना पर बटिया घाटी में नाकेबंदी कर किया गया गिरफ्तार
सोनो : बटिया घाटी के चिरेन पुल के समीप गुरुवार की सुबह सोनो पुलिस ने नाकेबंदी कर झारखंड से बेगूसराय ले जाये जा रहे देसी शराब के एक बड़े खेप को पकड़ा. शराब की यह खेप बीआर09एम-7277 नंबर के एक उजले रंग के बोलेरो से गुप्त खाना में छिपाकर ले जायी जा रही था. वाहन की जांच के दौरान उसके पिछले सीट के नीचे बने गुप्तखाना से प्लास्टिक बोरी में रखे दो सौ एमएल के देसी मसालेदार शराब का एक हजार पाउच मिला. मौके से बोलेरो चालक बेगूसराय जिला के मुफसिल थाना अंतर्गत सिंघोल निवासी 50 वर्षीय शंकर महतो के अलावे शराब कारोबारी 33 वर्षीय लालो राय को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
शराब तस्कर लालो राय बेगूसराय जिला अंतर्गत बोनी थाना क्षेत्र के चकिया गांव का रहने वाला है. झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन ने बताया कि वाहन बेगूसराय जिला के सिमरिया घाट निवासी राम कृपाल निषाद का है. बोलेरो के पिछले भाग में फर्श के नीचे जिस तरह चदरा बेल्डिंग कर गुप्त खाना बनवाया गया है उससे स्पष्ट है कि वाहन का इस्तेमाल शराब तस्करी में ही किया जाता था. पूछताछ में यह बात सामने आयी कि देसी मसालेदार शराब देवघर से दुमका के बीच एक स्थान से खरीदा गया था, जिसे बेगूसराय में बेचा जाना था. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि उन्हें शराब की इस खेप को लेकर गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद एसआइ कैलाश प्रसाद सिंह व एसआइ उमेश प्रसाद को पुलिस बल के साथ बटिया घाटी में तैनात कर दिया गया. पुलिस अधिकारी घाटी के चिरेन पुल के समीप नाकेबंदी कर चकाई की ओर से आ रहे वाहनों की चेकिंग करने लगे. इसी क्रम में उक्त बोलेरो भी वहां पहुंचा, जिसकी तलाश पुलिस को थी. नाकेबंदी ऐसी थी कि चालक या कारोबारी को भागने का भी मौका नहीं मिल सका. थानाध्यक्ष द्वारा दोनों के विरुद्ध शराब तस्करी से संबंधित विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जबकि वाहन व शराब को जब्त कर लिया गया है. दुर्गापूजा में शराब बरामदगी पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.
झाझा प्रतिनिधि के अनुसार, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन चौक स्थित अांबेडकर मंच के पास से अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस बाबत पुलिस निरिक्षक सह थानाध्यक्ष शिधेश्वर पासवान ने बताया कि चरघरा का रवि पासवान व रिटायर्ड कॉलोनी के गुंजन पासवान को पांच-पांच बोतल मेगडोवेल कंपनी के शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement