बड़हिया : शनिवार की देर रात बड़हिया थाना अंतर्गत तहदिया गांव के समीप एनएच 80 पर लखीसराय की ओर से तेजगति से आ रही एक टाटा इंडिगो कार की चपेट में आकर तहदिया ग्रामवासी व 50 वर्षीय व्यक्ति कंत साव गंभीर रूप से जख्मी हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों द्वारा इलाज के लिए […]
बड़हिया : शनिवार की देर रात बड़हिया थाना अंतर्गत तहदिया गांव के समीप एनएच 80 पर लखीसराय की ओर से तेजगति से आ रही एक टाटा इंडिगो कार की चपेट में आकर तहदिया ग्रामवासी व 50 वर्षीय व्यक्ति कंत साव गंभीर रूप से जख्मी हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों द्वारा इलाज के लिए बेगूसराय ले जाने लगा,
जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. थाना के बाहर पुलिस को देखकर कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने इंडिगो कार को कब्जे में ले लिया तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया है. बड़हिया थाना प्रभारी हरिशंकर कश्यप ने बताया कि पुलिस ने टाटा इंडिगो कार संख्या एएस 01 6609 को अपने कब्जे में ले लिया है तथा मृतक की पत्नी रूना देवी के फर्द बयान पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने तथा जान-बूझकर उनके पति को धक्का मार देने का आरोप में बड़हिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
बाइक की ठोकर से एक जख्मी . बड़हिया . मंगलवार की सुबह बड़हिया थाना अंतर्गत गंगासराय ग्राम अवस्थित दुर्गा स्थान के समीप सड़क पार करने के क्रम में एक बाइक से धक्का लग जाने से एक वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जैतपुर ग्रामवासी 70 भुनेश्वर सिंह सड़क पार कर रहे थे, इसी दौरान एक अज्ञात बाइक की चपेट में आकर जख्मी हो गये. परिजनों द्वारा उन्हें इलाज के लिए बड़हिया रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया. परिजनों द्वारा बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है. बाइक सवार बाइक लेकर फरार हो गया.