लखीसराय : मुंगेर के एसटीएफ एवं लखीसराय जिला पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत मुंगेर-लखीसराय सीमा पर धरहरा थाना क्षेत्र से टाउन थाना क्षेत्र के गढ़ीविशनपुर निवासी गौतम कुमार सिन्हा हत्याकांड में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया़ इस संबंध में कजरा थानाध्यक्ष सुजीत कुमार वारसी ने बताया कि कजरा थाना क्षेत्र के अरमा गांव निवासी दिलीप पासवान के 16 वर्षीय पुत्र गगन पासवान को धरहरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है़ उन्होंने बताया कि कांड के अनुसंधान में गगन पासवान का नाम आने तथा पूर्व में गिरफ्तार नक्सली सुशांत कुमार एवं विनोद कुमार की निशानदेही पर गगन को गिरफ्तार किया गया है़
Advertisement
गौतम हत्याकांड का अभियुक्त गगन पासवान गिरफ्तार
लखीसराय : मुंगेर के एसटीएफ एवं लखीसराय जिला पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत मुंगेर-लखीसराय सीमा पर धरहरा थाना क्षेत्र से टाउन थाना क्षेत्र के गढ़ीविशनपुर निवासी गौतम कुमार सिन्हा हत्याकांड में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया़ इस संबंध में कजरा थानाध्यक्ष सुजीत कुमार वारसी ने बताया कि कजरा थाना क्षेत्र के अरमा गांव […]
दो अगस्त को कजरा से बरामद हुआ था शव: गढ़ी विशनपुर निवासी दिनेश्वर प्रसाद सिन्हा का 28 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार सिन्हा 17 जुलाई को अपने घर से कजरा जाने की बात कहकर निकलता था़ उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला, जिसके बाद परिजनों ने टाउन थाना में उसके लापता होने का मामला दर्ज कराया था़ 31 जुलाई को मुंगेर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार दो नक्सली सुशांत कुमार एवं विनोद कुमार के निशानदेही पर पुलिस ने कजरा थाना क्षेत्र के रामतलीगंज गांव स्थित पहाड़ की तराई में एक गड्ढे से गौतम के शव को बरामद किया था. उसी दौरान गिरफ्तार दोनों नक्सलियों ने किसी मैडम के कहने पर गौतम की हत्या करने की बात कही थी. वहीं शव मिलने के 22 दिन बाद अनुसंधान के क्रम में नाम आने एवं गिरफ्तार नक्सलियों के बयान के अधार पर गगन पासवान को गिरफ्तार किया गया़
लखीसराय पुलिस एवं मुंगेर एसटीएफ ने जिले की सीमा पर से किया गिरफ्तार
पूर्व में गिरफ्तार नक्सली सुशांत राम एवं विनोद कुमार के निशानदेही पर हुई गिरफ्तारी
दो अगस्त को कजरा थाना क्षेत्र के रामतलीगंज पहाड़ के नीचे गड़ा मिला था शव
17 जुलाई को हुआ था गौतम का अपहरण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement