विकास मित्र व वार्ड सदस्य पर लगाया इंदिरा आवास के लिए राशि मांगने का आरोप
Advertisement
इंदिरा आवास के लिए की जाती है रुपये की मांग
विकास मित्र व वार्ड सदस्य पर लगाया इंदिरा आवास के लिए राशि मांगने का आरोप सूर्यगढ़ा प्रखंड के बरियारपुर पंचायत के दर्जनों इंदिरा आवास लाभार्थियों ने डालसा सचिव को दिया आवेदन लखीसराय : जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत बरियारपुर पंचायत के दर्जनों इंदिरा आवास लाभार्थियों ने बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के सचिव […]
सूर्यगढ़ा प्रखंड के बरियारपुर पंचायत के दर्जनों इंदिरा आवास लाभार्थियों ने डालसा सचिव को दिया आवेदन
लखीसराय : जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत बरियारपुर पंचायत के दर्जनों इंदिरा आवास लाभार्थियों ने बुधवार को जिला विधिक सेवा
प्राधिकार (डालसा) के सचिव उमांशकर मिलकर तथा आवेदन देकर इंदिरा आवास की राशि प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा निर्गत नहीं करने तथा पंचायत के विकास मित्र द्वारा इस संबंध में पांच हजार रुपये की मांग करने का आरोप लगाया है़ रामदुलारी देवी, बिंदु देवी, गिरजा देवी, ललिता देवी, मीरा देवी, माया देवी, लगनी देवी आदि ने डालसा के रिटेनर अधिवक्ता के साथ सचिव कार्यालय पहुंच शिकायत की है.
महिलाओं ने बताया कि पंचायत के विकास मित्र सरिता देवी और स्थानीय वार्ड सदस्य सुलेखा उनलोगों से पांच हजार रुपये की मांग करती हैं. प्राप्त आवेदन पर डालसा सचिव ने संज्ञान लेते हुए जिला उपविकास आयुक्त एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सूर्यगढ़ा से आवेदन पर उचित कार्रवाई कर जिला विधिक सेवा प्राधिकार को कार्रवाई से अवगत कराने का निर्देश दिया है़ इस संबंध में रिटेनर अधिवक्ता रजनीश कुमार ने बताया कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में विधिक जागरूकता शिविर में उपस्थित महिलाओं ने इंदिरा आवास योजना में स्थानीय पंचायत सेवक, विकास मित्र व बीडीओ द्वारा धांधली करने की शिकायत की थी जिसके बाद बुधवार को पीड़ित महिलाओं ने डालसा कार्यालय पहुंचकर सचिव उमाशंकर के पास लिखित शिकायत दर्ज करायी. आवेदन में महिलाओं ने कहा कि वे लोग कर्ज लेकर आवास का निर्माण किया लेकिन रुपये नहीं दिये जाने का फल वे लोग जलील होकर भुगत रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement