प्रखंड प्रमुख के परिजनों के साथ मुखिया ने की थी मारपीट
Advertisement
मारपीट मामले में महिसोना पंचायत के मुखिया गिरफ्तार
प्रखंड प्रमुख के परिजनों के साथ मुखिया ने की थी मारपीट लखीसराय : बुधवार टाउन थाना पुलिस द्वारा जमुई मोड़ के पास से मारपीट व छिनतई के एक मामले में नामजद अभियुक्त सह महिसोना पंचायत के मुखिया प्रवीण भारती को गिरफ्तार कर लिया है़ मुखिया की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने […]
लखीसराय : बुधवार टाउन थाना पुलिस द्वारा जमुई मोड़ के पास से मारपीट व छिनतई के एक मामले में नामजद अभियुक्त सह महिसोना पंचायत के मुखिया प्रवीण भारती को गिरफ्तार कर लिया है़ मुखिया की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि इस मामले के अन्य आरोपितों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. महिसोना मुखिया के विरुद्ध लखीसराय के प्रखंड प्रमुख लीला देवी के पोता, पति एवं भतीजा आदि के साथ मारपीट करने,
दुकान से सामान आदि की छिनतई करने के साथ ही अनुसूचित जाति अत्याचार अधिनियम के तहत लखीसराय थाना में दिनांक 28 अप्रैल 2017 को कांड संख्या 184/17 दर्ज कराया गया था. इस मामले में मुखिया फरार चल रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर एएसआइ एसके मंडल द्वारा मुखिया को जमुई मोड़ के समीप से गिरफ्तार किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement