प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने दंडाधिकारी को कहा कि लाइसेंसधारी से आधार, पैन आदि कागजात की करें मांग
Advertisement
आर्म्स लाइसेंस एलिश पर करायें अपलोड, नहीं तो हो सकते हैं रद्द
प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने दंडाधिकारी को कहा कि लाइसेंसधारी से आधार, पैन आदि कागजात की करें मांग लखीसराय : आर्म्स लाइसेंसधारी पर धीरे धीरे प्रशासनिक शिकंजा कसता जा रहा है. एक से अधिक लाइसेंस रखने वाले लोगों के साथ सभी आर्म्स लाइसेंसधारियों की जानकारी पिछले मार्च माह में एनडीएएल सॉफ्टवेयर पर अपलोड कराया गया […]
लखीसराय : आर्म्स लाइसेंसधारी पर धीरे धीरे प्रशासनिक शिकंजा कसता जा रहा है. एक से अधिक लाइसेंस रखने वाले लोगों के साथ सभी आर्म्स लाइसेंसधारियों की जानकारी पिछले मार्च माह में एनडीएएल सॉफ्टवेयर पर अपलोड कराया गया था. यह कहानी समाप्त होते ही पुन: राज्य सरकार ने एनडीएएल एलिश नामक सॉफ्टवेयर तैयार कर आर्म्स लाइसेंस संबंधी सभी जानकारी इस पर अपलोड कराये जाने का निर्देश दिया है.
इस संबंध में प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने सभी आर्म्स के संबंध में जिला दंडाधिकारी को पत्र भेज कर जल्द से जल्द अधिकतम एक माह के अंदर इस पर कार्य करने का निर्देश दिया है.
नये व पुराने लाइसेंसधारकों को अपलोड करनी होगी कागजात
जिला आर्म्स प्रभारी पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि नये आवेदन प्राप्त होने के साथ ही इसकी सूचना एलिश पर अपलोड कर दिया जाना है. जबकि पुराने या नये आर्म्स लाइसेंसधारी को कई कागजात उपलब्ध कराने होंगे. इसके बाद एलिश पर उनके लाइसेंस को कागजातों के साथ अपलोड किया जायेगा, अन्यथा लाइसेंस रद्द होने की संभावना बन सकती है. कागजातों में मुख्यत: आधार कार्ड, पैन कार्ड, एक-एक फोटो, हस्ताक्षर के नमूने के साथ लाइसेंस का छाया पत्र आर्म्स पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करना है. जिसके आधार पर एलिश साफ्टवेयर पर जानकारी अपलोड किया जायेगा.
लखीसराय जिले में लगभग 600 आर्म्स लाइसेंसधारी हैं. जिसमें से कई लोग शहर के बाहर भी रहते हैं. ऐसे में नित्य नयी नयी योजना से लाइसेंस के सत्यता की जांच परख की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement