मानव तस्करी को ले किऊल स्टेशन पर चला जागरूकता अभियान
Advertisement
मानव तस्कर समूह को देखें तो तुरंत पुलिस को सूचित करें
मानव तस्करी को ले किऊल स्टेशन पर चला जागरूकता अभियान लखीसराय : मानव तस्करी रोकने को लेकर जीआरपी किऊल के द्वारा किऊल स्टेशन पर यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया़ मुंगेर के संस्था पनाह के द्वारा इस मौके पर मानव तस्करी को लेकर अनेक जानकारियां दी गयी. पनाह के संचालक मो महफूज आलम द्वारा […]
लखीसराय : मानव तस्करी रोकने को लेकर जीआरपी किऊल के द्वारा किऊल स्टेशन पर यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया़ मुंगेर के संस्था पनाह के द्वारा इस मौके पर मानव तस्करी को लेकर अनेक जानकारियां दी गयी. पनाह के संचालक मो महफूज आलम द्वारा मानव तस्करों की पहचान व तस्करी के लिए ले जाये जा रहे लोगों की पहचान के संबंध में जानकारी दी़ उन्होंने कहा कि मानव तस्कर गरीब तबके के लोगों को रुपयों की लालच व काम देने की बात कहकर उन्हें गांव से ले जाकर शहर में बेच देते हैं.
जिनका उपयोग कभी बंधुआ मजदूरी में तो कभी उनके अंगों को को बेचे जाने में किया जाता है़ ऐसे लोगों को ट्रेनों के माध्यम से आसानी से ले जाया जाता है़ उन्होंने कहा कि यदि किसी समूह में लोगों को देखें तो इसकी जानकारी तुरंत पास के पुलिस स्टेशन पर जरूर दें. जिससे उनकी जांच करायी जा सके और मानव तस्करी में शामिल लोगों को पकड़ा जा सके़ मौके पर किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष अशोक कुमार सहित जीआरपी व आरपीएफ के भी अधिकारी उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement