किशनगंज : दिल्ली से आए इग्नू के डिप्टी डायरेक्टर डॉ ए वरदराजन ने शनिवार को मारवाड़ी कॉलेज स्थित इग्नू स्टडी सेंटर में चल रही इग्नू की परीक्षा का औचक निरीक्षण किया. वे दिल्ली से बतौर ऑब्जर्वर बन कर यहां आए थे. इग्नू स्टडी सेंटर के समन्वयक-सह-केंद्राधीक्षक डॉ सजल प्रसाद ने बताया कि ऑब्जर्वर डॉ वरदराजन पहली पाली में ही पहुंच गए और सीधे कमरे में प्रवेश कर गये.
उन्होंने सभी कमरों में चल रही परीक्षा का निरीक्षण किया और कदाचार मुक्त्त परीक्षा संचालन सहित बेहतर व्यवस्था के प्रति संतोष व्यक्त किया.उन्होंने बताया कि ऑब्जर्वर ने दूसरी पाली में भी परीक्षा का मुआयना किया. इस दौरान इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, सहरसा द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर डॉ. जमीरुल आलम एवं प्रिंसिपल प्रो(डॉ) टी वी आर के राव भी मौजूद थे.