किशनगंज : मतगणना की तिथि को मतगणना परिसर तथा मतगणना कक्ष में विधि-व्यवस्था के संधारण के लिए दंडाधिकारियों तथा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति विधि-व्यवस्था कोषांग के नोडल पदाधिकारी द्वारा ससमय की जाएगी. मतगणना केंद्र पर कोई भी पदाधिकारी अथवा कर्मचारी बिना प्रवेश-पत्र के मतगणना परिसर एवं मतगणना कक्ष में प्रवेश नहीं करेंगे.
मतगणना के समय विभिन्न पदाधिकारियों,कर्मियों,मीडिया कर्मियों, उम्मीदवारों व गणन अभिकर्ता को अलग-अलग रंगों का प्रवेश पत्र निर्गत किया जाएगा. गणना अभिकर्ता का पास फोटोयुक्त विधिवत पंजी संधारित करते हुए निर्वाची पदाधिकारी द्वारा निर्गत किया जाएगा. मतगणना कर्मी का प्रवेश पत्र कार्मिक कोषांग द्वारा निर्गत किया जाएगा. मतगणना परिसर में सिर्फ प्रेक्षक एवं निर्वाची पदाधिकारी तथा सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के वाहन को प्रवेश की अनुमति होगी. मतगणना परिसर के बाहर बाह्य सुरक्षा घेरे के नजदीक मीडिया केंद्र का निर्माण किया जाएगा.